
Dead Palestinians due to war
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है और अब इसे जल्द ही 9 महीने पूरे होने वाले हैं। हमास ने रॉकेट अटैक्स और घुसपैठ से जंग छेड़ते हुए इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। अभी भी 100 से ज़्यादा बंधक हमास की कैद में हैं। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी हमले शुरू कर दिए थे।
हालांकि 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। अभी भी मध्यस्थ इस युद्ध को रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं पर ऐसा हो नहीं पा रहा है। ऐसे में हमास के खिलाफ इज़रायल की सैन्य कार्रवाई जारी है। इस वजह से अब तक इज़रायल के 600 से ज़्यादा सैनिक भी मारे जा चुके है, लेकिन फिलिस्तीनियों को इस युद्ध की वजह से काफी नुकसान हो रहा है। इज़रायली हमलों के चलते मरने वाले फिलिस्तीनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
38 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
इज़रायली हमलों की वजह से अब तक 38,151 फिलिस्तीनी इस युद्ध में मारे जा चुके हैं। मरने वाले फिलिस्तीनियों में 37,598 गाज़ा से हैं और 553 वेस्ट बैंक (West Bank) से हैं।
91,000 से ज़्यादा घायल
इस युद्ध की वजह से अब तक गाज़ा में 86,032 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं वेस्ट बैंक में अब तक 5,200 लोग घायल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Earthquake: जापान में भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.8 तीव्रता
Updated on:
24 Jun 2024 01:28 pm
Published on:
24 Jun 2024 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
