
Pashtuns issue a warning to Pakistan's army
पाकिस्तान में इस समय कार्यवाहक सरकार काम-काज देख रही है। इस बीच पाकिस्तान में पश्तून अपने अधिकारों की मांग के लिए उठ खड़े हुए हैं। पाकिस्तान में पश्तून नेता ने जातीय समुदाय के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा उठाया है। इसके लिए उन्होंने पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के सामने इस्लामाबाद में एक बड़ी रैली की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना को खुलेआम धमकी भी दी।
आज़ादी की जंग
इस्लामाबाद में रैली के दौरान पश्तून तहफुज मूवमेंट के प्रमुख मंजूर पश्तीन ने पाकिस्तानी सेना पर जमकर हमला बोला। उसने कहा, "हम अब आज़ादी मांगेंगे। अब एक ही बात होगी। या तो हमें जिंदगी का हक देना होगा या आज़ादी की जंग होगी। जितनी भी सियासी पार्टियों के नेता हैं वो क्या है? वो जरनलों के नौकर हैं। हम इस देश के जनरलों को कहते हैं कि अगर हमने एक बार शुरू किया तो हम फिर किसी एक को भी माफ नहीं करेंगे।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्तून तहफुज मूवमेंट (PTM) खैबर पतूनवा और बलूचिस्तान, पाकिस्तान में स्थित पश्तून मानवाधिकारों के लिए एक सामाजिक आंदोलन है।
बंगालियों ने पतलून उतारी, हम चमड़ी उतार देंगे
रैली के दौरान टारगेट किलिंग, झूठे मुकदमे, जमीन को कब्जाने और पश्तून लोगों पर मिलिट्री कोर्ट में मुकदमा चलाने को लेकर पश्तीन पाकिस्तानी सेना पर जमकर बरसा। साथ ही सेना को बांग्लादेश का सरेंडर भी याद दिलाया। उसने आगे कहा, "ये जनरल न संविधान मानते हैं, न इस्लाम मानते हैं, न ये परंपराओं को मानते हैं। इन्हें सिर्फ बदमाशी आती है। तो फिर हमारे पश्तूनों का इतिहास पढ़ लो कि हम बदमाशों का क्या हाल बनाते हैं। बंगालियों ने इनकी पतलून उतारी थी मगर हम इनकी चमड़ी उतार देंगे।"
यह भी पढ़ें- जल्द पाकिस्तान लौट सकते हैं नवाज शरीफ, भाई शहबाज़ जाएंगे लंदन मिलने
Published on:
21 Aug 2023 01:25 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
