
Donald Trump
अमेरिका (United States Of America) के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करते हुए ट्रंप ने देश का 47वां राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित किया था और आज, सोमवार, 20 जनवरी को ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली। ट्रंप ने अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. (Washington D.C.) में स्थित कैपिटल रोटुंडा (Capitol Rotunda) में राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। सामान्य तौर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम खुले में होता है, लेकिन ठंड ज़्यादा होने की वजह से इसे इनडोर किया जा रहा है।
फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) भारत में होने वाले सभी चुनावों की भविष्यवाणी करता है। लोकसभा चुनाव से लेकर अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनावों तक की भविष्यवाणी फलोदी सट्टा बाजार करता है और बताता है कि कौन जीतेगा और सरकार बनाएगा। लगभग हर बार फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सटीक होती है। इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव कई मायनों में काफी अहम थे। ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार ने इस चुनाव के नतीजे आने से पहले भविष्यवाणी की थी कि डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल होगी और ऐसा ही हुआ।
शपथ लेने के बाद ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत यह कहते हुए की है कि वह हमेशा अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे। ट्रंप ने कैपिटल रोटुंडा में मौजूद जो बाइडन, कमला हैरिस समेत तमाम बड़ी हस्तियों के सामने ही अपने उद्घाटन भाषण में बाइडन प्रशासन की जमकर आलोचना की। उन्होंने बाइडन और डेमोक्रेटिक पार्टी को भ्रष्टाचार में लिप्त करार दिया। उन्होंने कहा कि बाइडन सरकार की क्षमता ने ही अमेरिका को खतरे में डाला। अब ट्रंप प्रशासन अमेरिका में निष्ठा, अखंडता और क्षमता को वापस लेकर आएगा।
ट्रंप ने अपने भाषण में कई बातें कही। ट्रंप ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में अमेरिकी सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बनाएंगे। रविवार को हमास ने 471 दिन बाद इज़रायल की 3 महिला बंधकों को रिहा किया। ट्रंप ने अपने भाषण में इस बात का क्रेडिट लिया। ट्रंप ने अपने भाषण में एक बार फिर गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदलने की बात कही। ट्रंप ने कहा कि वह इसका नाम गल्फ ऑफ अमेरिका रखेंगे। ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिका को महान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने 'Make America Great Again' के अपने स्लोगन को सच बनाने के लिए सभी अमेरिकियों का साथ मांगा।
ट्रंप ने साफ कर दिया कि वह मैक्सिको से लगती बॉर्डर को सुरक्षित बनाएंगे और मैक्सिको से गैरकानूनी तरह से अमेरिका आने की कोशिश करने वाले लोगों को रोकेंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह अपराध और आतंकवाद से लड़ाई जारी रखेंगे।
ट्रंप ने अपने भाषण में भगवान को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले सभी लोग, भले ही वो किसी भी धर्म के हो, या कहीं से भी कानूनी तौर पर अमेरिका में आए हैं, वो सभी उनके देशवासी हैं और वह अपने देशवासियों के लिए लड़ेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह सभी देशवासियों के साथ मिलकर अमेरिका को एक बार फिर सबसे महान देश बनाने और इसका खोया सम्मान लौटाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
ट्रंप ने कहा कि आने वाले 4 साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होंगे। ट्रंप ने सभी को धन्यवाद कह्ते हुए कामना जताई कि भगवान की कृपा सभी पर बनी रहे। इसके साथ ही ट्रंप ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपना भाषण खत्म किया। इसी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरू हो गया है।
Updated on:
21 Jan 2025 12:19 am
Published on:
20 Jan 2025 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
