
Plane crash
अमेरिका (United States Of America) में हाल ही में एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। कैलिफोर्निया (California) राज्य के सैन डिएगो (San Diego) शहर के पास यह हादसा हुआ। गुरुवार रात को सैन डिएगो के पास मिरामार (Miramar) में स्थित मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन पर एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। रिपोर्ट के अनुसार क्रैश होने वाला फाइटर जेट F-18 क्रैश हुआ, जिसकी जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने दी।
पायलट की हुई मौत
मिरामार में स्थित मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन पर क्रैश हुए F-18 फाइटर जेट को उड़ा रहे पायलट की इस हादसे में मौत हो गई। मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन पर मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी दी।
मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन की प्रॉपर्टी को नहीं हुआ
नुकसान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस हादसे में मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन की प्रॉपर्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह एक सरकारी प्रॉपर्टी है।
मामले की जांच हुई शुरू
सैन डिएगो के पास मिरामार में स्थित मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन पर F-18 फाइटर जेट के क्रैश होने के हादसे के मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- येवगेनी प्रिगोझिन की मौत से वैगनर आर्मी के 25 हज़ार सैनिक हुए गुस्से से आगबबूला, रूस से बदला लेने की ठानी
Published on:
26 Aug 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
