25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका में प्लेन हुआ क्रैश लैंड, हाईवे पर कार को मारी टक्कर

Brooklyn Park Plane Crash: अमेरिका में एक प्लेन की वजह से हादसा हो गया। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
brooklyn_park_plane_crash.jpg

Plance crash in Brooklyn Park

अमेरिका (United States Of America) में मिनेसोटा (Minnesota) राज्य के ब्रूकलिन पार्क (Brooklyn Park) शहर में एक हादसा हो गया। यह हादसा मंगलवार की सुबह हुआ। मंगलवार की सुबह व्हीकल्स से भरे एक हाईवे पर अचानक से कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। हाईवे पर चल रही एक कार को एक प्लेन ने टक्कर मार दी। पढ़कर अजीब लगेगा और मन में सवाल भी आएगा कि हाईवे पर चल रही एक कार को एक प्लेन कैसे टक्कर मार सकता है? दरअसल प्लेन की क्रैश लैंडिंग की वजह से वो हाईवे पर आ गया और एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे कुछ समय के लिए ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित हुई।


ड्राइवर और पायलट हुए घायल

प्लेन की क्रैश लैंडिंग से ड्राइवर और पायलट दोनों ही घायल हो गए। दोनों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि दोनों में से किसी की भी गंभीर चोट नहीं लगी। प्लेन साइज़ में छोटा भी था और इस वजह से यह एक्सीडेंट ज़्यादा गंभीर नहीं था।

किस वजह से हुआ हादसा?

प्लेन पास के ही एक एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था, पर अचानक से ही उसमें एक तकनीकी खराबी आ गई और इस वजह से प्लेन की पावर चली गई। ऐसे में पायलट को रेडियो पर इमरजेंसी की घोषणा करते हुए एक बड़े हाईवे पर प्लेन को लैंड करने का फैसला लेना पड़ा जिससे बड़े हादसे की संभावना को टाला जा सके। हाईवे पर कई व्हीकल्स थे और प्लेन को हाईवे पर लैंड कराते समय एक कार सामने आ गई और इस वजह से हादसा हो गया। हालांकि कार और प्लेन को भी ज़्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें- इज़रायल-हमास युद्ध विराम के दौरान हुआ सीज़फायर का उल्लंघन