8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने की ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के साथ मीटिंग, भारत-यूके पार्टनरशिप पर की बातचीत

PM Modi At G20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो दौरे पर हैं जहाँ वह जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए हैं। इस दौरान उन्होंने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की और साथ ही दोनों के बीच भारत-यूके पार्टनरशिप के विषय पर मीटिंग भी हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian PM Narendra Modi with British PM Keir Starmer

Indian PM Narendra Modi with British PM Keir Starmer

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) इस समय ब्राज़ील (Brazil) के रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro) दौरे पर हैं, जहाँ वह जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने के लिए गए हैं। 18-19 नवंबर को होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में G20 देशों के लीडर्स के साथ कुछ अन्य लीडर्स और अधिकारी भी शामिल हुए हैं। पिछले साल जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में हुआ था और इसी दौरान इस साल होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राज़ील को मिली थी। पीएम मोदी इस सम्मेलन के दौरान अब तक कई ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात कर चुके हैं, जिनमें यूके (UK) के पीएम कीर स्टार्मर (Keir Starmer) भी शामिल हैं।

भारत-यूके पार्टनरशिप पर की बातचीत

पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के साथ अहम विषयों पर चर्चा के लिए मीटिंग भी की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा, "रियो डी जेनेरो में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ काफी सार्थक मीटिंग हुई। भारत के लिए, यूके के साथ व्यापक रणनीतिक पार्टनरशिप एक मुख्य प्राथमिकता है। आने वाले वर्षों में, हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। हम व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को भी मज़बूती देना चाहते हैं।"


यह भी पढ़ें- इस देश में शाकाहारी खाना ढूंढना है लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल