अमरीका में भी पीएम मोदी का जलवा कायम : देखें Video
PM Modi speech in US Congress: पीएम मोदी अमरीका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस राजकीय दौरे के दौरान वे कई बड़े कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस बीच गुरुवार (22 जून) को पीएम मोदी ने US Congress (अमरीकी संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इसमें संसद के सदस्य और भारतीय अमरीकी समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस सभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी के लिए जमकर तालियां बजी थी। सांसदों ने संसद भवन में पीएम मोदी को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। इस दौरान 79 बार तालियां बजी और 15 बार स्टैंडिंग ओवेशन मिला। संबोधन के बाद पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की लाइन लग गई।