11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Ukraine Visit: पीएम मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने दी युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि

PM Modi In Ukraine: पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन दौरे पर पहुंच गए हैं। यूक्रेन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की से भी मुलाकात की।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian PM Narendra Modi and Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy

Indian PM Narendra Modi and Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अपना दो दिवसीय पोलैंड (Poland) दौरा खत्म करके यूक्रेन (Ukraine) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी पोलिश राजधानी वारसॉ (Warsaw) से यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) पहुंचे। इसके लिए पीएम मोदी ने रेल फोर्स वन नाम की खास ट्रेन से सफर किया, जिसमें करीब 10 घंटे का समय लगा। पीएम मोदी कीव में करीब 7 घंटे रुकेंगे और उसके बाद करीब 10 घंटे का सफर करके वापस वारसॉ जाएंगे, जहाँ से उनकी भारत वापसी होगी। कीव में पीएम मोदी भारतीय समुदाय से मिले। इस मुलाकात के दौरान भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

पीएम मोदी और ज़ेलेन्स्की की हुई मुलाकात

पीएम मोदी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) के निमंत्रण पर कीव पहुंचे। ऐसे में आज दोनों की मुलाकात भी हुई। पीएम मोदी ने ज़ेलेन्स्की को नमस्कार किया और फिर दोनों ने हाथ मिलाया और साथ ही एक-दूसरे से गले भी लगे।

युद्ध में मारे गए बच्चों को दी दोनों ने श्रद्धांजलि

पीएम मोदी और ज़ेलेन्स्की एक साथ शहीदविज्ञानी प्रदर्शनी (Martyrologist Exposition) पहुंचे। यहाँ दोनों ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने इस बारे में कहा कि जंग छोटे बच्चों के लिए विशेष रूप से विनाशकारी है। मेरी संवेदना उन बच्चों के परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनी जान गंवाई हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपना दुख सहन करने की शक्ति मिले।

ज़ेलेन्स्की ने कहा कि हर देश में बच्चे सुरक्षा में रहने के हकदार हैं। हमें इसे संभव बनाना होगा।


यह भी पढ़ें- PM Modi Ukraine Visit: युद्ध के बीच पीएम मोदी पहुंचे यूक्रेन, हुआ गर्मजोशी से स्वागत