
Indian PM Narendra Modi with US President Joe Biden
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) 2024 में शामिल होने के लिए इटली (Italy) गए जो उनके तीसरे कार्यकाल का पहला विदेशी दौरा रहा। G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया (Apulia) में फसानो (Fasano) शहर में लग्ज़री रिज़ॉर्ट बोरगो एग्नाज़िया में 13 से 15 जून तक हो रहा है। पीएम मोदी शुक्रवार तड़के सुबह ही इटली पहुंचे और इटली पहुंचने के कुछ देर बाद ही G7 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंच गए, जहाँ वह कई लोगों से मिले और द्विपक्षीय मीटिंग्स में भी शामिल हुए। G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से भी मिले।
दोनों लीडर्स में हुई बातचीत
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और बाइडन की न सिर्फ मुलाकात हुई, बल्कि दोनों के बीच बातचीत भी हुई। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात को हर बार की ही तरह एक बेहतरीन मुलाकात बताया।
भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को और मज़बूत करने पर दिया जोर
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने मुलाकात के दौरान भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को और मज़बूत करने पर जोर दिया। साथ ही दोनों ने विश्व की भलाई के लिए साथ काम करते रहने की भी बात पर सहमति जताई।
Published on:
15 Jun 2024 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
