
PM Narendra Modi in Poland
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) का दो दिवसीय पोलैंड (Poland) दौरा अब खत्म हो चुका है। पीएम मोदी इस दौरान पोलिश राजधानी वारसॉ (Warsaw) गए, जहाँ उनका शानदार स्वागत हुआ। 45 साल में एक भारतीय पीएम का यह पहला पोलैंड दौरा रहा। भारत-पोलैंड के बीच डिप्लोमैटिक संबंधों को 70 साल होने के अवसर पर पीएम मोदी ने पोलैंड का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरे पर पीएम मोदी ने पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा (Andrzej Duda) और पीएम डोनाल्ड टस्क (Donald Tusk) के साथ अहम विषयों पर द्विपक्षीय मीटिंग्स भी की। साथ ही कबड्डी खिलाड़ियों, प्रोफेसर्स से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने वारसॉ में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया।
खास रहा पीएम मोदी का पोलैंड दौरा
पीएम मोदी का पोलैंड दौरा खास रहा और उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह बात कही। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी पोलैंड यात्रा खास रही। दशकों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलिश धरती पर कदम रखा है। इस यात्रा से भारत के एक मूल्यवान दोस्त के साथ सहयोग को गहरा करने का मुझे अवसर मिला। हम पोलैंड के साथ घनिष्ठ व्यापारिक और सांस्कृतिक जुड़ाव की आशा करते हैं। हमारी दोस्ती निश्चित रूप से इस ग्रह को बेहतर बनाने में योगदान दे सकती है। मैं पोलिश लोगों और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं।"
Updated on:
23 Aug 2024 04:47 pm
Published on:
23 Aug 2024 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
