
Indian Prime Minister Narendra Modi and Muhammad Yunus
बांग्लादेश (Bangladesh) की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफे के बाद मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को देश का अंतरिम लीडर चुना गया है। 84 वर्षीय यूनुस और शेख हसीना में लंबे समय से तकरार रही है और यूनुस को शेख हसीना से बिल्कुल अलग माना जाता है। शेख हसीना भारत और हिंदू समर्थक रही हैं और इसी वजह से इतने सालों से दोनों देशों के संबंध अच्छे रहे हैं। हालांकि बांग्लादेश में हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बीच हिंदुओं पर काफी अत्याचार हो रहे हैं और यूनुस के अंतरिम लीडर बनने के बाद भी हालात अभी तक पूरी तरह से सुधरे नहीं हैं। इसी बीच आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूनुस की फोन पर बात हुई।
हिंदुओं की सुरक्षा समेत अन्य अहम विषयों पर हुई चर्चा
बांग्लादेश में हो रही हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बीच हिंदुओं की सुरक्षा चिंता का विषय रहा है। बांग्लादेश में कट्टरपंथी दंगाई हिंदुओ को निशाना बना रहे हैं और खुले तौर पर हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। पीएम मोदी समेत दुनिया में बड़ी संख्या में लोग इस विषय पर चिंता जता चुके हैं और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठा चुके हैं। इसी बीच आज यूनुस ने पीएम मोदी को फोन किया और पीएम मोदी ने इस कॉल के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। पीएम मोदी और यूनुस ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर बात की। पीएम मोदी ने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन की बात कही। वहीं यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।
Updated on:
17 Aug 2024 12:10 pm
Published on:
16 Aug 2024 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
