scriptपोर्न स्टार ने ब्रिटिश दंपति के सिर काटे, सूटकेस में भर ब्रिज से फेंके शव | Porn Star Kills UK Couple, Dismembers Bodies and Dumps in Suitcases | Patrika News
विदेश

पोर्न स्टार ने ब्रिटिश दंपति के सिर काटे, सूटकेस में भर ब्रिज से फेंके शव

Porn Star Murder UK Couple: पश्चिमी लंदन में एक जघन्य हत्याकांड सामने आया है, जिसमें कोलंबियाई पोर्न अभिनेता योस्टिन एंड्रेस मोस्क्वेरा पर एक समलैंगिक जोड़े की हत्या और उनके शव सूटकेस में रख कर फेंकने का आरोप है।

भारतMay 01, 2025 / 04:06 pm

M I Zahir

Porn Star Murder UK Couple

Porn Star Murder UK Couple

Porn Star Murder UK Couple: ब्रिटेन की राजधानी लंदन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक कोलंबियाई पोर्न अभिनेता योस्टिन एंड्रेस मोस्क्वेरा (Yostin Mosquera) पर 71 वर्षीय पॉल लॉन्गवर्थ और 62 वर्षीय अल्बर्ट अल्फोंसो की निर्मम हत्या (Porn Star Murder UK Couple) और उनके शवों के टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस में भर कर क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज पर फेंकने का इल्जाम है। यह मामला 8 जुलाई 2024 को पश्चिम लंदन के शेफर्ड्स बुश इलाके में सामने आया था और अब इस पर लंदन की ओल्ड बेली अदालत में सुनवाई चल रही है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, योस्टिन ने पहले पॉल लॉन्गवर्थ (Paul Longworth) पर हथौड़े से सिर के पीछे वार किया , जिससे उनकी खोपड़ी टूट गई। इसके बाद उसने चाकू से कई वार कर अल्बर्ट अल्फोंसो की हत्या (UK couple killed) कर दी। हत्या के समय अल्फोंसो और मोस्क्वेरा के बीच “चरम यौन संबंध” चल रहे थे, जिसे कैमरे में रिकॉर्ड भी किया गया था।

शवों के अंग फ्रीजर और सूटकेस में रखे

हत्या के बाद मोस्क्वेरा (35)) ने दोनों शव टुकड़ों में काटे। दोनों के कटे हुए सिर उनके वेस्ट लंदन स्थित फ्लैट में एक डीप फ्रीजर में पाए गए, जबकि बाकी अंगों को बड़े-बड़े सूटकेसों में भर कर 10 जुलाई की रात को ब्रिस्टल के क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज के पास फेंक दिए गए।

साइकिल सवार को दिखाई दी संदिग्ध गतिविधि

उसी रात एक साइकिल सवार ने मोस्क्वेरा को एक लाल सूटकेस के साथ पुल के पास देखा, और उसे एक खोया हुआ यात्री समझा। जब उसने सामान के बारे में पूछा तो आरोपी ने कहा कि उसमें “ऑटो पार्ट्स” हैं, लेकिन असल में उसमें दोनों मृतकों के शरीर के टुकड़े थे।

गाना गा कर, नाचते हुए बनाया वीडियो

अभियोजकों का कहना है कि मोस्क्वेरा ने हत्या के बाद गाते और नाचते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड किया, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं।

पैसों के लालच में की गई हत्या ?

अभियोजन का दावा है कि मोस्क्वेरा ने हत्या के बाद दंपति के ऑनलाइन अकाउंट से 4,15,000 निकालने की कोशिश की। उसके पास एक PowerPoint प्रेज़ेंटेशन भी मिला, जिसमें दंपति के बैंक डिटेल्स शामिल थे। साथ ही वह ATM से 83,000 रुपए से अधिक नकदी निकालने की कोशिश में भी नाकाम रहा।

पहले भी बनाता था यौन संबंध

मोस्क्वेरा अक्सर इस ब्रिटिश समलैंगिक दंपति से मिलने आता था। बदले में उसे अल्फोंसो के साथ यौन संबंध बनाने के लिए पैसे मिलते थे। उसने मोस्क्वेरा से उसके दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में भी मुलाकात की थी।

मुकदमा जारी, आंशिक कुबूलनामा

मोस्क्वेरा ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान अल्फोंसो की हत्या की आंशिक जिम्मेदारी स्वीकार की, लेकिन लॉन्गवर्थ की हत्या करने से इनकार किया। अदालत ने इस आंशिक कुबूलनामे को स्वीकार नहीं किया, और मुकदमा अब भी जारी है।

Hindi News / World / पोर्न स्टार ने ब्रिटिश दंपति के सिर काटे, सूटकेस में भर ब्रिज से फेंके शव

ट्रेंडिंग वीडियो