शवों के अंग फ्रीजर और सूटकेस में रखे
हत्या के बाद मोस्क्वेरा (35)) ने दोनों शव टुकड़ों में काटे। दोनों के कटे हुए सिर उनके वेस्ट लंदन स्थित फ्लैट में एक डीप फ्रीजर में पाए गए, जबकि बाकी अंगों को बड़े-बड़े सूटकेसों में भर कर 10 जुलाई की रात को ब्रिस्टल के क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज के पास फेंक दिए गए।
साइकिल सवार को दिखाई दी संदिग्ध गतिविधि
उसी रात एक साइकिल सवार ने मोस्क्वेरा को एक लाल सूटकेस के साथ पुल के पास देखा, और उसे एक खोया हुआ यात्री समझा। जब उसने सामान के बारे में पूछा तो आरोपी ने कहा कि उसमें “ऑटो पार्ट्स” हैं, लेकिन असल में उसमें दोनों मृतकों के शरीर के टुकड़े थे।
गाना गा कर, नाचते हुए बनाया वीडियो
अभियोजकों का कहना है कि मोस्क्वेरा ने हत्या के बाद गाते और नाचते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड किया, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पैसों के लालच में की गई हत्या ?
अभियोजन का दावा है कि मोस्क्वेरा ने हत्या के बाद दंपति के ऑनलाइन अकाउंट से 4,15,000 निकालने की कोशिश की। उसके पास एक PowerPoint प्रेज़ेंटेशन भी मिला, जिसमें दंपति के बैंक डिटेल्स शामिल थे। साथ ही वह ATM से 83,000 रुपए से अधिक नकदी निकालने की कोशिश में भी नाकाम रहा।
पहले भी बनाता था यौन संबंध
मोस्क्वेरा अक्सर इस ब्रिटिश समलैंगिक दंपति से मिलने आता था। बदले में उसे अल्फोंसो के साथ यौन संबंध बनाने के लिए पैसे मिलते थे। उसने मोस्क्वेरा से उसके दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में भी मुलाकात की थी।
मुकदमा जारी, आंशिक कुबूलनामा
मोस्क्वेरा ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान अल्फोंसो की हत्या की आंशिक जिम्मेदारी स्वीकार की, लेकिन लॉन्गवर्थ की हत्या करने से इनकार किया। अदालत ने इस आंशिक कुबूलनामे को स्वीकार नहीं किया, और मुकदमा अब भी जारी है।