18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल पहुंचे प्रणब मुखर्जी, 18 साल बाद भारतीय राष्‍ट्रपति का दौरा

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने यहां कहा द्विपक्षीय बैठक गर्मजोशी भरी और सौहार्दपूर्ण थी। गौरतलब है कि कोई भारतीय राष्ट्रपति 18 साल बाद नेपाल की यात्रा पर गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Nov 03, 2016

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत-नेपाल संबंधों को और मजबूत करने के लिए बुधवार को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की।

दोनों देशों के संबंधों में नेपाल में नया संविधान लागू करने के मुद्दे को लेकर तनाव आ गया था। मुखर्जी यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। नेपाल की राष्ट्रपति भंडारी ने उनका स्वागत किया। बाद में दोनों नेताओं की शीतल निवास व राष्ट्रपति भवन में बैठक हुई।

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने यहां कहा द्विपक्षीय बैठक गर्मजोशी भरी और सौहार्दपूर्ण थी। गौरतलब है कि कोई भारतीय राष्ट्रपति 18 साल बाद नेपाल की यात्रा पर गया है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भरत राज पौडियाल ने कहा, भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भंडारी और नेपाल के लोगों को पिछले वर्ष संविधान सभा के जरिए संविधान को अंगीकार किए जाने पर बधाई दी।

ये भी पढ़ें

image