scriptPM Modi conferred with highest honour of Fiji, Papua New Guinea | विदेश में फिर बजा पीएम नरेंद्र मोदी का डंका, पापुआ न्यू गिनी और फिज़ी ने सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा | Patrika News

विदेश में फिर बजा पीएम नरेंद्र मोदी का डंका, पापुआ न्यू गिनी और फिज़ी ने सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा

locationजयपुरPublished: May 22, 2023 12:55:24 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

PM Narendra Modi Honoured: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने विदेशी दौरे पर हैं। एक बार फिर पीएम मोदी का डंका विदेश में बज गया। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान आज उन्हें फिज़ी और पापुआ न्यू गिनी के सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा गया है।

pm_modi_conferred_with_highest_fiji_honour.jpg
PM Modi conferred with highest honour of Fiji and papua New Guinea

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) इस समय अपने 6 दिवसीय विदेशी दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी कई देशों के राजनेताओं से मिलने के साथ ही कई कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहे हैं। साथ ही इन देशों में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों से भी पीएम मोदी मिल रहे हैं। पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। ऐसे में पीएम मोदी जहाँ भी जाते हैं, वहाँ उनका काफी आदर-सत्कार किया जाता है। सिर्फ भारतीय मूल के निवासियों द्वारा ही नहीं, बल्कि उन देशों के राजनेताओं द्वारा भी। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब पीएम मोदी को फिज़ी (Fiji) और पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा गया। इसके साथ विदेश में एक बार फिर पीएम मोदी का डंका बज गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.