
Indian PM Narendra Modi invites Australian PM Anthony Albanese
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) इस समय अपने तीन देशों के छह दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। इस दौरे के तीसरे चरण में पीएम मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में हैं। कल पीएम मोदी ने सिडनी के स्टेडियम में लोगों से खचाखच भरे एक भव्य शो में लोगों को संबोधित किया था। पीएम मोदी को लेकर लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिला। इस मौके पर उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) भी मौजूद रहे। आज. बुधवार, 24 मई को दोनों देशों के लीडर्स के बीच एक बार फिर द्विपक्षीय मुलाकात हुई।
कई अहम विषयों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज़ के बीच आज हुई द्विपक्षीय मुलाकात में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S. Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) भी मौजूद रहे। द्विपक्षीय मुलाकात में दोनों पक्षों के बीच कई अहम विषयों पर चर्चा हुई।
ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि इन हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिसके जवाब में पीएम अल्बनीज़ ने इन हमलों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज़ में खनन और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्रों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने, हरित हाइड्रोजन पर टास्क फोर्स स्थापित करने, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें- क्या एलन मस्क के बच्चों को मिलेंगे उनकी कंपनियों के शेयर? जानिए अरबपति का जवाब
पीएम मोदी ने दिया पीएम अल्बनीज़ को भारत आने का आमंत्रण
पीएम मोदी ने आज हुई द्विपक्षीय मुलाकात में ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज़ को भारत आने का आमंत्रण भी दिया। इसकी वजह है इस साल भारत में होने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup), जो 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। ऐसे में पीएम मोदी ने पीएम अल्बनीज़ को भारत आकर क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने का आमंत्रण दिया।
यह भी पढ़ें- PM Modi In Sydney: स्टेडियम में लगे मोदी-मोदी के नारे, पीएम ने भारत को बताया 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी'
Published on:
24 May 2023 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
