12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मलेशिया में दर्दनाक हादसा, हाईवे पर प्राइवेट प्लेन क्रैश में 10 लोगों की मौत, देखें वीडियो

Private Plane Crash In Malaysia: मलेशिया में हाल ही में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक [प्राइवेट प्लेन के हाईवे पर क्रैश होने से 10 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Aug 18, 2023

private_jet_crash_in_malaysia.jpg

Private jet crash in Malaysia

मलेशिया (Malaysia) के सेलांगोर (Selangor) राज्य के सुबंग जया (Subang Jaya) शहर में में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक प्राइवेट प्लेन अचानक से हाईवे पर क्रैश हो गया। जिसने भी इस घटना को को देखा, वो हैरान रह गया। आसमान से प्राइवेट प्लेन अचानक से तेज़ी से नीचे की तरह आया और हाईवे पर ज़ोर से क्रैश हो गया। प्लेन को सुल्तान अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट पर लैंड करना था। प्लेन के क्रैश होने की वजह से हाईवे पर उस जगह धमाका हो गया।


10 लोगों की हुई मौत

मलेशिया के सेलांगोर राज्य के सुबंग जया शहर में गुरुवार को हुए प्राइवेट प्लेन के हाईवे पर क्रैश होने के हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 8 लोग प्लेन में सवार थे, जिनमें 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर्स थे। प्लेन के क्रैश होने से उसकी हाईवे पर एक कार से टक्कर हो गई और कार ड्राइवर की भी इस हादसे में मौत हो गई। इस क्रैश का असर एक मोटरसाइकिल सवार शख्स पर भी हुआ और इसकी भी इस हादसे की चपेट में आने से मौत हो गई।

वीडियो में दिखा प्लेन क्रैश का खतरनाक मंज़र

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कार के डैशकैम वीडियो से उसके क्रैश होने से पहले और दौरान की क्लिप दिखाई गई है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्रैश कितना खतरनाक था। वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- दो और चाइनीज़ हुए 60 किलो सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार

ब्लैक बॉक्स की होगी जांच

इस हादसे को मलेशियाई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रमुख नोरजमान महमूद और परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने काफी दुःखद बताया। साथ ही लोके ने यह सुनिश्चित किया कि प्राइवेट प्लेन के ब्लैक बॉक्स की जांच की जाएगी, जिससे प्लेन क्रैश के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़ें- पेरू में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 5.4 तीव्रता