13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुर्की में भीषण धमाका, 5 लोगों की मौत और 63 घायल

Turkey Blast: तुर्की में रविवार को हुए भीषण धमाके में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 63 लोग इस हादसे में घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Blast in Turkey

Blast in Turkey

तुर्की (Turkey) में रविवार को भीषण धमाके का मामला सामने आया है। तुर्की के पश्चिमी प्रांत इज़मिर में रविवार को दोपहर करीब 2 बजकर 43 मिनट पर यह धमाका हुआ। मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि धमाके की वजह क्या रही? जानकारी के अनुसार यह धमाका एक रेस्टोरेंट में लगे इंडस्ट्रियल प्रोपेन टैंक में हुआ जिससे न सिर्फ वो रेस्टोरेंट क्षतिग्रस्त हुआ, बल्कि आसपास की 11 इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

5 लोगों की मौत और 63 घायल

तुर्की में हुस इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है। 63 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि सभी को ज़्यादा चोट नहीं आई और करीब 40 लोगों को तो अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।


मामले की जांच हुई शुरू

इस मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है। संदिग्ध शख्स ने ही शनिवार को पुराने प्रोपेन टैंक की जगह नया प्रोपेन टैंक लगाया था।

यह भी पढ़ें- चीन के सिंथेटिक ड्रग्स इटली में जब्त, कीमत 5,600 करोड़