रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला पुल भारी विस्फोट के बाद ढह गया है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। इस विस्फोट के कारण पुल का आधा हिस्सा समुद्र में गिर गया है, जिसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुरक्षा बढ़ा दी है।
रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध लगातार भीषण होता जा रहा है, जिसमें कही पर रूसी सेना तो कही पर यूक्रेनी सेना को शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिन शनिवार को रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला पुल का आधा हिस्सा भारी विस्फोट के बाद गिर गया है। इस विस्फोट को लेकर अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन क्रीमिया प्रायद्वीप की रूस समर्थित क्षेत्रीय संसद के अध्यक्ष ने इसके लिए यूक्रेन पर आरोप लगाया है। वहीं रूस ने अभी तक इस विस्फोट को लेकर किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
दरअसल इस पुल के जरिए क्रीमिया होते हुए रूस यूक्रेन के दक्षिणी हिस्से में युद्ध के लिए समान भेजता था, जिसके कारण कई बार युक्रेनी अधिकारी इस पुल में हमला करने की धमकी देते थे। पुल में विस्फोट के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले की सराहना की है। हालांकि इस हमले को लेकर उन्होंने जिम्मेदारी नहीं ली है।
कैसे हुआ रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल में विस्फोट?
रूस की आतंकवाद-रोधी समिति ने बयान जारी करते हुए बताया है कि "यह विस्फोट ट्रक में रखे बम से हुआ है, जिसके बाद ईंधन ले जा रही ट्रेन की सात बोगियों में आग लग गई। इस विस्फोट के कारण पुल के दो हिस्से आंशिक रूप से ढह गए हैं।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बढ़ाई रूस की सुरक्षा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हमले के बाद रूस की सुरक्षा बढ़ा दी है, जिसके तहत रूस के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि वायु सेना प्रमुख जनरल सर्गेई सुरोविकिन अब यूक्रेन में सभी रूसी सैनिकों का कमान संभालेंगे। इससे पहले इन्हें दक्षिणी यूक्रेन में सैनिकों का प्रभार दिया गया था। वहीं सीरिया का अलेप्पो नष्ट करने के दौरान इन्होंने ही रूसी सेना का नेतृत्व किया था।
इस हमले का रूस के मनोबल पर पड़ेगा असर: जेम्स निक्सी
लंदन में थिंक टैंक चैथम हाउस के जेम्स निक्सी ने कहा कि "इस पर हमले से रूस के मनोबल पर और अधिक असर पड़ेगा और यूक्रेन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।" उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस पुल को फिर से बना सकते हैं, लेकिन युद्ध हारने के दौरान रूस इसका बचाव नहीं कर सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत ने UNSC में यूक्रेन में जारी युद्ध को तत्काल रोकने का किया आह्वान