31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमास के बनाए सभी बंधकों को आज़ाद कराने की कतर की कोशिश जारी

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। इस युद्ध के बीच कतर भी मध्यस्थता के कोशिश में लगा हुआ है।

2 min read
Google source verification
qatar_continues_efforts_to_get_hostages_held_by_hamas_free_1.jpg

Qatar continues efforts to get hostages held by Hamas free

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध को 18 दिन पूरे हो गए हैं। हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला किया था। तब से यह जंग जारी है और आज जंग का 19वां दिन शुरू हो गया है। हमास के हमले का जवाब देने के लिए इज़रायली सेना ने भी गाज़ा पर हमले शुरू कर दिए जिससे हमास के ठिकानों को उड़ाया जा सके। इस जंग की वजह से दोनों पक्षों के 7,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। हालांकि इनमें ज़्यादातर गाज़ावासी हैं।

इस युद्ध के पहले दिन ही हमास ने कई लोगों को इज़रायल से किडनैप करने बंधक बना लिया था। हालांकि उनमें से 4 लोगों को अब तक रिहा कर दिया गया है, पर अभी भी हमास के कब्ज़े में 200 से ज़्यादा बंधक हैं। ऐसे में कतर (Qatar) की कोशिश भी जारी है। आइए जानते हैं कतर किस बात की कोशिश कर रहा है।


मध्यस्थता की कोशिश में लगा हुआ है कतर

कतर इस युद्ध में इज़रायल और हमास के बीच मध्यस्थता की कोशिश में लगा हुआ है। अब तक हमास ने जिन 4 बंधकों को आज़ाद किया है, उन्हें आज़ाद कराने में कतर ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि अभी भी हमास के कब्ज़े में 200 से ज़्यादा बंधक हैं और कतर कोशिश कर रहा है कि सभी बंधकों को जल्द से जल्द आज़ाद कराया जा सके।


इज़रायल के एक शर्त मानने पर बंधकों को आज़ाद करने के लिए तैयार है हमास

हमास पहले ही सभी बंधकों को एक घंटे के भीतर आज़ाद करने की बात कर चुका है। लेकिन इसके लिए हमास की एक शर्त है। शर्त यह है कि इज़रायली सेना को गाज़ा पर हमले बंद करने होंगे। हमास ने साफ कर दिया है कि अगर इज़रायली सेना गाज़ा में बमबारी और एयर स्ट्राइक्स करना बंद कर देती है तो सभी बंधकों को आज़ाद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इज़रायल-हमास युद्ध से नहीं रुक रही तबाही, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 7,000 पार

Story Loader