विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी और NEC कार्पोरेशन के अध्यक्ष के बीच औद्योगिक विकास, कराधान और श्रम के क्षेत्रों सहित भारत में व्यापार करना आसान बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्न सुधारों पर चर्चा हुई। इस दौरान वह सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के बोर्ड निदेशक मासायोशी सोन, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार ओसामू सुजुकी से मिले। मोदी फास्ट रिटेलिंग के CEO तदाशी यानाई से भी मिले। दोनों ने भारत में PLI योजना के तहत में कपड़ा निर्माण के लिए निवेश के अवसरों पर चर्चा की।Talking technology
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 23, 2022
PM @narendramodi met Chairman @NEC_corp Dr. Nobuhiro Endo in Tokyo.
Appreciated NEC’s role in India’s telecommunication sector and discussed opportunities in new and emerging technologies in India. pic.twitter.com/CA5xV2uJhw
Discussing innovation and economic linkages with a time tested and valued friend of India's...
— PMO India (@PMOIndia) May 23, 2022
PM @narendramodi met Advisor @suzukicojp, Mr. Osamu Suzuki. They talked about diverse opportunities in India, the strong India-Japan economic partnership and more. pic.twitter.com/v6Qac125g8
बेल्जियम, पहला देश जिसने मंकीपॉक्स वायरस के लिए अनिवार्य किया क्वारंटाइन
जापान में होने जा रहे क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी टोक्यो पहुंचे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने टोक्यो में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट में भाग लिया। जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा कि जापान, अमेरिका और क्षेत्रीय भागीदारौों के सहयोग से हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिर समृद्धि में योगदान दे रहा है।
आपको बताते चलें, प्रधानमंत्री मोदी जापान में लगभग 40 घंटे के अपने प्रवास के दौरान विश्व के तीन नेताओं के साथ बैठक सहित 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 36 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। बताया जा रहा है कि क्वाड बैठक के अलावा पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन टोक्यो में एक बाइलैटरल मीटिंग भी करेंगे। इस मीटिंग में द्विपक्षीय संबंधों के अलावा रूस-यूक्रेन मसले पर भी बात होगी।Prime Minister Narendra Modi, US President Joe Biden, Japanese PM Fumio Kishida and US Secretary of State Antony Blinken attend the Indo-Pacific Economic Framework event in Tokyo, Japan. pic.twitter.com/PCnrV3XW6O
— ANI (@ANI) May 23, 2022