scriptRahul Gandhi talks about phone tapping to India-China relations | राहुल गांधी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में किया छात्रों को संबोधित, फोन टैपिंग से लेकर भारत-चीन संबंधों पर की बात | Patrika News

राहुल गांधी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में किया छात्रों को संबोधित, फोन टैपिंग से लेकर भारत-चीन संबंधों पर की बात

locationजयपुरPublished: Jun 01, 2023 01:37:10 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Rahul Gandhi In Stanford University: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी अपने दस दिवसीय अमरीका दौरे के दौरान आज कैलिफोर्निया की स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी छात्रों को संबोधित करते हुए कई विषयों पर बात की।

rahul_gandhi_in_stanford_university.jpg
Rahul Gandhi addressing in Stanford University

कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय अमरीका (United States Of America) के दौरे पर हैं। राहुल का यह अमरीका दौरा दस दिन का रहेगा। अपने दस दिवसीय दौरे के दौरान राहुल अमरीका में कुछ जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसी के चलते राहुल ने आज, गुरुवार, 1 जून की सुबह (कैलिफोर्निया के समयानुसार, बुधवार, 31 मई की रात) कैलिफोर्निया (California) के स्टैनफोर्ड (Stanford) में स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) में छात्रों को संबोधित किया और छात्रों से कई विषयों पर बात की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.