30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइव शो में रिपोर्टर ने एंकर को कर दिया प्रपोज़, फिर जो हुआ…

Love Proposal: NBC चैनल से संबंध इस न्यूज चैनल में इस पूरी घटना को लाइव हर दर्शक ने अपने घर में बैठकर देखा।

2 min read
Google source verification
UCC PORTAL, UNIFORM CIVIL CODE, लिव इन रिलेशनशिप, यूसीसी पोर्टल, LIVE IN RELATIONSHIP, देहरादून में दो जोड़ों ने यूसीसी पोर्टल पर लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के लिए आवेदन किया

Love Proposal: कहते हैं इस दुनिया में प्यार ही एक ऐसी ताकत है जो किसी शख्स से कुछ भी करा सकता है। प्यार में लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। इस प्यार को लेकर अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर पहली बार तो आपको यकीन ही नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है क्या…दरअसल टीवी पर एक न्यूज चैनल (TV News Channel) के लाइव टेलीकास्ट के दौरान एक ऐसी घटना हो गई जिसे देखकर न्यूज देखने वाले तो हक्के-बक्के रह ही गए साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मौजूद एंकर को भी अजीबो-गरीब स्थिति से गुजरना पड़ा। ऐसा क्यों हुआ वो हम आपको बता रहे हैं।

NBC से संबद्ध न्यूज़ चैनल पर किया प्रपोज़

अमेरिका से सामने आई इस खबर के मुताबिक USA के NBC से सम्बद्ध WRCB-TV न्यूज़ चैनल पर लाइव टेलिकास्ट के दौरान एंकर कॉर्नेलिया निकोलसन जब रोज की तरह समाचार सुना रही थीं, तभी उनके साथी पत्रकार और रिपोर्टर  रिले नेगल हाथ में फुलों का गुलदस्ता लेकर कैमरे के सामने आ गए। एंकर निकोलसन के आगे वो घुटनों पर बैठ गए और अंगूठी हाथ में लेकर उनसे अपने प्यार का इज़हार करने लगे और शादी के लिए प्रपोज़ करने लगे। 

प्यार और शादी (Marriage) का इतना प्यारा प्रपोज़ल देखकर तो न्यूज देखने वाले भी रोमांचित हो गए। इधर एंकर निकोलसन भी काफी भावुक हो गईं, आंसू से भरी उनकी आंखों ने रिले नेगल को बेहद प्यार भरी नजरों से देखा और शादी का प्रपोज़ल स्वीकार कर लिया। लेकिन ये समाचार यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि इस रिपोर्टर ने बकायदा समाचार के लहज़े में अपने दर्शकों को अपने और एंकर निकोलसन की मुलाकात से लेकर अब तक के सफर का समाचार भी सुनाया।

कैसे हुई मुलाकात

रिले ने कहा कि "मेरे पास घर पर उन लोगों के लिए एक बहुत ही खास रिपोर्ट है, जो नहीं जानते कि कॉर्नेलिया और मेरी मुलाकात मोंटाना में, लगभग चार साल पहले एक समाचार स्टेशन पर हुई थी। और, जब मैं पहली बार निकोलसन से मिला, तो मैं उनकी तरफ आकर्षित हुआ। उनका व्यक्तित्व बहुत ही शानदार है, वो बहुत ही प्रतिभाशाली हैं, और जब भी वो ऑफिस आती ​​हैं, तो यहां हमेशा रौनक आ जाती है और सभी को हंसाती हैं," 

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा और अब फिर से ये वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि ये घटना अगस्त 2023 की है। जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अब फिर वायरल होने के बाद चर्चा में बना हुआ है।  

Story Loader