19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan: ना बुलेटप्रूफ और ना बमप्रूफ थी चीनी नागरिकों की गाड़ी, पाकिस्तान में आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट पर (Pakistan suicide attack) आतंकी हमले में 5 चीनी नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले की जांच मे बड़ा खुलासा हुआ है कि जिस गाड़ी में ये चीनी नागरिक थे वो ना तो बुलेट प्रूफ थी और ना ही बम प्रूफ।  

2 min read
Google source verification
Pakistan suicide attack

Pakistan suicide attack

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के शांगला में हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट पर हुए आतंकी हमले (Pakistan suicide attack) की प्राथमिक जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि जिस गाड़ी में ये चीनी इंजीनियर्स सवार थे वो ना तो बुलेटप्रूफ थी और न ही बमप्रूफ। पाकिस्तान (Pakistan) के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने सरकार को जांच की दूसरी रिपोर्ट भेजी है जिसमें पता चला है कि हमले में जिस चीनी इंजीनियर्स की बस को निशाना बनाया गया, वो दूसरी बस से 15 फीट की दूरी पर थी तभी काराकोरम हाईवे पर आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटकों से भरी गाड़ी को चीनी नागरिकों की बस से टक्कर मार दी। फिर वो बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।

15 दिनों में होगी अधिकारियों पर कार्रवाई

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चीनी नागरिकों को ले जाने वाली ये बस क्लोज-सर्किट टेलीविजन कैमरे (CCTV) से लैस थी लेकिन ना तो ये बुलेट प्रूफ थी और ना ही बम प्रूफ। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार के मुताबिक ये वारदात (Pakistan suicide attack) 26 मार्च के हमले की जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। अताउल्लाह तरार ने कहा कि “प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (RPO) हजारा डिवीजन, ऊपरी कोहिस्तान और निचले कोहिस्तान के जिला पुलिस अधिकारियों, सुरक्षा निदेशक, दासू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट और कमांडेंट विशेष सुरक्षा इकाई खैबर पख्तूनख्वा के खिलाफ 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।"

10 से ज्यादा आतंकी गिरफ्तार

बता दें कि इसी हफ्ते एक पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने इस घातक हमले से जुड़े 10 से ज्यादा आतंकवादियों और सहयोगियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया था। CTD ने आगे खुलासा किया कि आत्मघाती हमलावर (Pakistan suicide attack) को अफगानिस्तान से पाकिस्तान ले जाने के लिए जिम्मेदार आतंकवादी नेता को 4 दूसरे मददगारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि बीते 26 मार्च को खैबर पख्तूनख्वा के शांगला जिले के बिशम शहर में हुए इस हमले में एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ 5 चीनी इंजीनियरों की जान चली गई थी।

चीन ने डाला पाकिस्तान पर दबाव

ये रिपोर्ट चीन के पाकिस्तान पर डाले गए दबाव का ही नतीजा है। अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए और इस हमले के आरोपियों की तलाश में तेजी लाने के लिए बीते दिनों चीन ने इस्लामाबाद पर दबाव डाला था जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने इस हमले की संयुक्त जांच के आदेश दे दिए। बता दें कि इस हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट के अलावा चीन के हजारों नागरिक पाकिस्तान में 60 अरब डॉलर के CPEC यानी चीन-पाकिस्तान आर्थित गलियारे (China Pakistan Economic Corridor) के लिए काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान पर फूटा चीन का गुस्सा! चीनी प्रोजेक्ट से बाहर किए 2000 पाकिस्तानी कर्मचारी