
Road accident in Pakistan
पाकिस्तान (Pakistan) में अक्सर ही सड़क हादसों (Road Accidents) के मामले सामने आते रहते हैं। खराब सड़कों और फिर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते पाकिस्तान में हर साल कई सड़क हादसे होते हैं और इस वजह से कई लोग मारे जाते हैं। शुक्रवार को देर रात पाकिस्तान में एक और सड़क हादसे का मामला देखने को मिला। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद जिले में शुक्रवार की रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा एक कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर होने की वजह से हुआ।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद जिले में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में 6 लोगों ने दम तोड दिया। मौके पर पहुंचे बचाव अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क हादसे में मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे हैं।
इस सड़क हादसे में 3 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और ऐसे में तीनों को आईसीयू में रखा गया है।
यह भी पढ़ें- रूस के अटैक से लेकर जीपीएस जैमिंग जैसे दावे, आखिर कैसे क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन?
जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय काफी घना कोहरा था। इस वजह से विज़िबिलिटी काफी कम थी जिससे रात को व्हीकल चलाते समय काफी दिक्कत होती है। ऐसे में कार चलाते समय कम विज़िबिलिटी के चलते कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोर की टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में भूकंप से थर्राई धरती, रिक्टर स्केल पर रही 4.7 तीव्रता
Published on:
28 Dec 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
