
Rodrigo Duterte
फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने अपने सेना के जवानों को कहा है कि अगर वे 3 महिलाओं के साथ बलात्कार करते हैं, तो इसका इल्जाम वह खुद अपने ऊपर ले लेंगे। उनके इस बयान के बाद लोगों ने उनकी आलोचना की। हालांकि दुतेर्ते ने ये बयान मजाक में कहा था।
गौरतलब है कि दक्षिणी फिलीपीन्स के मुस्लिम बहुल मिंडनाओ प्रांत में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकियों द्वारा की गई हिंसा के बाद वहां मार्शल लॉ लगा दिया गया है। मार्शल लॉ के दौरान कई बार सैनिकों पर आम नागरिकों के साथ ज्यादतियां करने के आरोप लगते हैं। इसकी वजह से ही राष्ट्रपति दुर्तेते ने मजाकिया लहजे में ये बयान दिया।
राष्ट्रपति दुर्तेते हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। उन्होंने कई बार अमरीकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को गालियां भी दे चुके हैं। इसके अलावा पिछले साल एक बयान में उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियन मिशनरी की मौत पर कहा था कि उस समय पीड़िता के साथ बलात्कार करने के लिए जेल के कैदी लाइन लगाकर खड़े थे। और मेयर होने के नाते उन्हें उसका बलात्कार करने वालों की लाइन में पहले नंबर पर खड़ा होना चाहिए था।
विवाद बढ़ता देख उन्होंने कहा कि वे मजाक कर रहे हैं। किसी भी जवान ने अगर जुल्म किया तो वे उसे जेल में डाल देंगे। पर साथ ही ये भी कहा कि अगर सेना मिंडनाओ में मार्शल लॉ के दौरान अगर कोई जुल्म करती है, तो वह खुद इसकी जिम्मेदारी लेंगे।
शुक्रवार को मिंडनाओ में सैनिकों को एक भाषण देते हुए राष्ट्रपति दुर्तेते ने आतंकियों को लेकर कहा कि ये लोग ना तो खुद शांति से रहते हैं और ना ही दूसरों को रहने देते हैं। ऐसे लोग पहले किसी देश में शरणार्थी बन कर जाते हैं और फिर वहां अपने धर्म को फैला कर वहां भी दहशत फैलाना शुरु कर देते हैं।
Published on:
28 May 2017 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
