scriptसूडान में आरएफएफ का आतंक जारी, हमले में 12 लोगों की मौत और 25 घायल | RSF terror continues in Sudan, 12 people killed and 25 injured | Patrika News
विदेश

सूडान में आरएफएफ का आतंक जारी, हमले में 12 लोगों की मौत और 25 घायल

RSF Terror Continues In Sudan: सूडान में पैरामिलिट्री आरएसएफ का आतंक जारी है। एक बार फिर आरएसएफ ने लोगों पर हमला किया है।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 12:19 pm

Tanay Mishra

RSF

RSF fighters in Sudan

सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ – आरएसएफ (RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। इस वजह से आरएसएफ के लड़ाके समय-समय पर सूडान में लोगों पर हमला करते रहते हैं। सूडान में पिछले एक साल से ज़्यादा समय से चल रही हिंसा की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोग बेघर हो गए और बड़ी संख्या में लोग अभी भी मुश्किल हालात में जी रहे हैं। इस जंग के चलते देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है और करोड़ों लोग खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद आरएसएफ का आतंक जारी है। एक बार फिर आरएसएफ ने सूडान में लोगों पर हमला किया। आरएसएफ ने गुरुवार को गीजिरा (Gezira) राज्य के साउथ में कुछ गाँवों में लोगों पर हमला किया।

12 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार गीजिरा राज्य के गाँवों में आरएसएफ के हमलों में 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। आरएसएफ के लड़ाकों ने गोलीबारी करते हुए इन लोगों की जान ले ली। वाद शामा गाँव में 4 लोग मारे गए, वाद हेमैदान में पहले 5 लोग और फिर बाद में 2 और लोग मारे गए। वहीं अब्दुल-अजीज़ गाँव में एक व्यक्ति मारा गया। इसके अलावा आरएसएफ ने अल सफा और अल तेलेह गाँवों में भी लोगों पर हमला किया। हालांकि इन गाँवों में कोई हताहत नहीं हुआ।

25 लोग घायल

आरएसएफ के हमले में अब्दुल-अजीज़ गाँव में 25 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें

फिलीपींस में रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों ने गंवाई जान, 25 लोग घायल

Hindi News / World / सूडान में आरएफएफ का आतंक जारी, हमले में 12 लोगों की मौत और 25 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो