20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस में निजी विमान हुआ हादसे का शिकार, राष्ट्रपति पुतिन से बगावत करने वाले येवगेनी प्रिगोझिन समेत 10 की मौत

Russia Private jet crash: इमरजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ रसिया ने अपने एक बयान में कहा कि मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा एक निजी एम्ब्रेयर लिगेसी जेट टवर क्षेत्र के कुजेनकिनो इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया है। इसमें चालक दल के 3 सदस्यों समेत कुल 10 लोग सवार थे और सभी की दुखद मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Russia Private jet crash

Russia Private jet crash

Russia Private jet crash: रूस के मॉस्को में बुधवार को एक निजी विमान हादसे का शिकार हो गया। जिसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई। रूसी न्यूज एजेंसी टीएएसएस ने के मुताबिक, मरने वालों में रूस के प्रेसिडेंट पुतिन के दुश्मन और वैगनर आर्मी चीफ येवेनगी प्रिगोझिन का नाम भी शामिल है।

रूस में किया था सैन्य विद्रोह

गौरतलब है कि 62 साल के वैग्नर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस में जून महीने में सैन्य विद्रोह की अगुवाई की थी और देश में तख्तापलट करने का प्रयास किया था। विद्रोह की कोशिश को बातचीत से सुलझाया गया था।
यह भी पढ़ें: ISRO के इन 9 रत्नों ने चंद्रयान -3 को किया तैयार, कई सालों तक की रात- दिन कड़ी मेहनत