15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल ट्रांज़ैक्शन के लिए होगा क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल शुरू

Russia's Big Crypto-Plan: रूस ने क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है। इसके तहत इंटरनेशनल ट्रांज़ैक्शन के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल शुरू किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Cryptocurrency

Cryptocurrency

पिछले कुछ साल में दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) काफी पॉपुलर हुई है। दुनियाभर में अलग-अलग तरह की क्रिप्टोकरेंसी अवेलेबल हैं और लोग इनमें निवेश भी करते हैं। कई लोग मानते हैं कि कई लोग तो क्रिप्टोकरेंसी को भविष्य मानते हैं और ट्रांज़ैक्शन के लिए क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को भी एक अच्छा ऑप्शन मानते हैं। क्रिप्टोकरेंसी की इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए रूस (Russia) ने इस बारे में एक बड़ा क्रिप्टो-प्लान बनाया है।

इंटरनेशनल ट्रांज़ैक्शन के लिए होगा क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल शुरू

रूस ने इंटरनेशनल ट्रांज़ैक्शन के लिए क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। ऐसे में रूस के निवासी 1 सितंबर से इंटरनेशनल ट्रांज़ैक्शन के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल इसे एक ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है। इसके तहत रूबल (रूस में इस्तेमाल की जाने वाली मुद्रा) और क्रिप्टोकरेंसी के बीच रूपांतरण की सुविधा और पेमेंट और एक्सचेंज प्लेटफॉर्म्स का परीक्षण करने के लिए नेशनल पेमेंट कार्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।

क्या है फैसले की वजह?

रूस के इस फैसले की वजह है रूस की कंपनियों के सामने आ रही पेमेंट संबंधी समस्याएं, जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के चलते पैदा हुई है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए रूस ने यह फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, यूक्रेन दौरे के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान की बात दोहराई