
Air strike in Syria
सीरिया (Syria) में आतंकियों की कमी नहीं है। लंबे समय से सीरिया आतंकियों के लिए किसी अड्डे से कम नहीं रहा है और इसी वजह से देश के हालात बेहद ही खराब रहे हैं। सीरिया दुनिया के सबसे असुरक्षित देशों में से एक माना जाता है और लोगों को डर के साये में जीना पड़ता है। ऐसे में आतंकियों और आतंकवाद के खात्मे के लिए सीरिया की सेना भी एक्टिव रहती है। सीरियाई सेना का साथ रूस (Russia) की सेना भी देती है और दोनों मिलकर समय-समय पर देश में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं ने मिलकर आतंकियों को मार गिराने के लिए एक जॉइंट एयरस्ट्राइक (Airstrike in Syria) की। रूसी सेना ने सीरियाई सेना के साथ मिलकर सोमवार को सीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांतों इदलिब और लताकिया के ग्रामीण इलाकों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की।
30 आतंकियों का खात्मा
रूसी-सीरियाई जॉइंट एयरस्ट्राइक से इदलिब और लताकिया के ग्रामीण इलाकों में आतंकी ठिकानों पर 30 आतंकियों की मौत हो गई। एक लोकल मीडिया आउटलेट ने इस बारे में जानकारी दी।
रूस और सीरिया ने तेज़ किए सैन्य अभियान
रूस और सीरिया की सेनाओं ने सीरिया में आतंकवाद से जूझ रहे इलाकों में अपने जॉइंट सैन्य अभियान तेज़ कर दिए हैं। दोनों का लक्ष्य देश से आतंकवाद को साफ करना है।
यह भी पढ़ें- तेज़ रफ्तार में जा रही बस पलटी, 12 छात्रों की हुई मौत
Updated on:
15 Oct 2024 01:45 pm
Published on:
15 Oct 2024 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
