विदेश

भारत में सनातन धर्म पर विवाद के बीच अमेरिका के शहर में ‘सनातन धर्म दिवस’ की हुई घोषणा

Sanatana Dharma Day: अमेरिका के एक शहर में हाल ही में सनातन धर्म दिवस की घोषणा की गई है।

2 min read
Sep 06, 2023
Sanatana Dharma Day

भारत (India) में तमिलनाडु (Tamilnadu) के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udaynidhi Stalin) के 'सनातन धर्म' (Sanatana Dharma) के बारे में दिए गए विवादित बयान के बाद देश में विवाद छिड़ गया है। उदयनिधि ने कुछ दिन पहले चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया के जैसा बताते हुए कहा था कि जैसे डेंगू और मलेरिया का विरोध नहीं किया जा सकता उनको खत्म करना ही होता है, वैसे ही सनातन धर्म का विरोध नहीं उसे खत्म करना होगा। उदयनिधि के इस फालतू के बयान के बाद देशभर में उसके इस बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया। कई लोगों ने तो उदयनिधि को जान से मारने तक की धमकी दे दी है। कई लोग उदयनिधि से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। इसी बीच अमेरिका (United States Of America) के एक शहर में कुछ ऐसा हुआ है जो सनातन धर्म के सभी लोगों के लिए एक गर्व की बात है।


लुईविल में हुई 'सनातन धर्म दिवस' की घोषणा

अमेरिका के केन्टकी (Kentucky) राज्य के लुईविल (Louisville) शहर में हाल ही में एक ऐतिहासिक दिन की घोषणा हुई है। लुईविल में 3 सितंबर को 'सनातन धर्म दिवस' के तौर पर घोषित किया गया। शहर के एक हिंदू मंदिर में महाकुंभ अभिषेकम उत्सव के दौरान लुईविल के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग की ओर से डिप्टी मेयर बारबरा सेक्स्टन स्मिथ ने 3 सितंबर को आधिकारिक रूप से 'सनातन धर्म दिवस' होने का ऐलान किया।


गर्व की बात

महाकुंभ अभिषेकम उत्सव के कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, ऋषिकेश के अध्यक्ष श्री श्री रविशंकर, भगवती सरस्वती और उपराज्यपाल जैकलीन कोलमैन समेत अन्य कई लोग शामिल हुए। मंदिर में एक महायज्ञ का आयोजन भी किया गया जो 7 दिन तक चला। 3 सितंबर को लुईविल में आधिकारिक रूप से 'सनातन धर्म दिवस' की घोषणा पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भारत में ऐसे लोग जो सनातन धर्म के मूल्य और गहराई को नहीं समझते और नकारात्मकता पैदा करते हैं उनकी सोच पर दुःख जताया। साथ ही स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अमेरिका में इस ऐतिहासिक घोषणा को एक गर्व की बात बताया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भारी गोलीबारी के बाद तोरखम बॉर्डर सील

Published on:
06 Sept 2023 05:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर