जयपुरPublished: Sep 02, 2023 12:22:13 pm
Tanay Mishra
South Africa Shootout: साउथ अफ्रीका में पुलिस के शूटआउट में 18 लुटेरों की मौत हो गई है।
साउथ अफ्रीका (South Africa) में हाल ही में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों की पैसों से भरी वैन को लूटने वाली एक गैंग की साउथ अफ्रीका की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। इसके लिए पुलिस कई दिनों से घात लगाए हुए भी बैठी थी। कई दिनों के साउथ अफ्रीका पुलिस के इस प्लान को शुक्रवार को कामयाबी मिल गई और बैंकों की पैसों से भरी वैन को लूटने वाली गैंग के लुटेरे पुलिस के हाथ लग गए। हालांकि उन्होंने सरेंडर नहीं किया और ऐसे में पुलिस को शूटआउट का सहारा लेना पड़ा। यह घटना साउथ अफ्रीका के लिम्पोपो (Limpopo) प्रांत के मखादो (Makhado) में देखने को मिली।