
Batteries thrown from space station
Space News: पृथ्वी से करीब 400 किलोमीटर ऊपर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जनवरी 2021 में फेंकी गई 9 बैटरियां पृथ्वी पर गिरने वाली हैं। 2.6 टन वजन की इन बैटरियों से पृथ्वी पर किसी खतरे की आशंका नहीं है, क्योंकि ये पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते ही नष्ट हो जाएंगी। इसके कुछ टुकड़े जरूर धरती पर आ सकते हैं।
धरती पर नहीं होगा कोई नुकसान
यूरोपीय स्पेस एजेंसी (Space Aganecy) का कहना है कि इन टुकड़ों से पृथ्वी पर कोई नुकसान नहीं होगा। एजेंसी बैटरियों को मॉनिटर कर रही हैं। शनिवार तक इनके धरती पर गिरने की उम्मीद है, लेकिन समय की सटीक जानकारी नहीं दी गई। ये निकल और हाइड्रोजन की बैटरियां हैं, जिनके स्थान पर आइएसएस में छह लिथियम-आयन बैटरियों को लगाया गया है। इन्हें 20 मई, 2020 को जापान के एचटीवी-9 सैटेलाइट के जरिए भेजा गया था।
कब गिरेगी बैट्री
हार्वर्ड स्मिथसोनियम सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलशास्त्री जोनाथल मैकडॉवेल ने बताया कि बैटरी के शनिवार पर पृथ्वी पर गिरने की संभावना थी, हालांकि अभी इसका अपडेट नहीं बताया गया है। जर्मनी के संघीय कार्यालय ने एक नक्शा जारी किया जिसमें बैटरी पैलेट के पुन: प्रवेश के संभावित स्थानों को दर्शाया गया है।
ये भी पढ़ें- सीईओ Sam Altman की होगी OpenAI के बोर्ड में वापसी
Published on:
10 Mar 2024 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
