
Hughes' Jupiter 3/Echo Star XXIV
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) के भी सीईओ हैं। स्पेसएक्स की गिनती दुनिया के सबसे बड़ी स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशंस में होती है। समय-समय पर एलन की कंपनी स्पेस में अपने प्रोजेक्ट्स लॉन्च करती रहती है। इसी लिस्ट में अब आज एक नया नाम जुड़ने जा रहा है। स्पेसएक्स पिछले काफी समय से एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था और कल उसे लॉन्च किया जाएगा। पहले इसे आज लॉन्च करने की तैयारी थी पर अबॉर्ट क्राइटेरिया के वॉयलेशन की वजह से इसे अब कल लॉन्च किया जाएगा।
दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट कम्युनिकेशन्स सैटेलाइट होगा लॉन्च
स्पेसएक्स जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था वो दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट कम्युनिकेशन्स सैटेलाइट प्रोजेक्ट है। इस सैटेलाइट का नाम Hughes' Jupiter 3/Echo Star XXIV है और इसे कल स्पेस में लॉन्च किया जाएगा। इसे लॉन्च करने के लिए Falcon Heavy Launch व्हीकल का इस्तेमाल किया जाएगा। लॉन्च की पूरी तैयारी फिर से की जा रही है।
कब और कहाँ से होगा लॉन्च?
इस सैटेलाइट को अमरीकी समयानुसार 27 जुलाई की रात 11 बजकर 4 मिनट (भारतीय समयानुसार 28 जुलाई की सुबह 8 बजकर 34 मिनट) पर लॉन्च किया जाएगा। इसे फ्लोरिडा (Florida) में स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से लॉन्च किया जाएगा।
लॉन्च के 8 मिनट के भीतर साइड बूस्टर्स लौटेंगे धरती पर
इस सैटेलाइट को लॉन्च करने के 8 मिनट के भीतर ही Falcon Heavy के साइड बूस्टर्स धरती पर लौट जाएंगे। ये दोनों लैंडिंग ज़ोन्स 1 और 2 पर लैंड करेंगे।
क्या होगा फायदा?
स्पेसएक्स के इस सैटेलाइट का इस्तेमाल नॉर्थ और साउथ अमरीका में लोगों को तेज़ इंटरनेट सुविधा प्रोवाइड कराएगा। इस सैटेलाइट में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस सैटेलाइट के सफल लॉन्च के बाद नॉर्थ और साउथ अमरीका में HughesNet के कस्टमर्स को 100 Mbps तक की स्पीड का सैटेलाइट ब्रॉडबैंड इंटरनेट मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें- भारत ने लगाया चावल एक्सपोर्ट पर बैन, अमरीका में मचा हंगामा
Updated on:
27 Jul 2023 11:15 am
Published on:
26 Jul 2023 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
