27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चा पैदा होने पर इस देश में मिलेगी माता-पिता को 17 हफ्ते की पेरेंटल लीव, पैसे भी नहीं कटेंगे और मिलेंगी ढेरों छुट्टियाँ

Paid Parental Leave: स्पेन में अब बच्चे के जन्म के बाद पिता को भी ढेरों छुट्टियाँ दी जाएंगी। क्या है पूरा मामला? आइए नज़र डालते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 30, 2025

Father with his newborn child

Father with his newborn child (Photo: Patrika)

स्पेन (Spain) में मंगलवार को इस बात की घोषणा की गई है कि बच्चे के जन्म के बाद माता और पिता दोनों को दी जाने वाली पेरेंटल लीव को एक हफ्ते बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब स्पेन में बच्चे के जन्म के बाद मिलने वाली पेरेंटल लीव (Parental Leave) 17 हफ्ते यानी कि 119 दिन की हो गई हैं। खास बात यह भी है कि इन छुट्टियों के दौरान माता और पिता के पैसे भी नहीं कटेंगे।

लैंगिक समानता और परिवार समर्थन को मिलेगा बढ़ावा

स्पेन में पेरेंटल लीव के इस फैसले का फायदा माता और पिता, दोनों को ही सिर्फ लैंगिक समानता, बल्कि परिवार समर्थन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्पेन में यह फैसला लिया गया है।


यूरोपीय संघ में ऐसी सुविधा देने वाले सिर्फ दो देश

यूरोपीय संघ के देशों में माता और पिता, दोनों को ही एक समान पेरेंटल लीव देने के मामले में लिस्ट में सिर्फ फिनलैंड और स्पेन का नाम है। फिनलैंड और स्पेन ही यूरोपीय संघ के दो ऐसे देश हैं जो बच्चे के जन्म के बाद बिना पैसे काटे माता-पिता को एक जैसी पेरेंटल लीव देते हैं।


संसद में ग्रीन सिग्नल मिलना ज़रूरी

स्पेन की सरकार ने इस फैसले को मंज़ूरी दे दी है, लेकिन देश की संसद में अभी भी इस फैसले को ग्रीन सिग्नल मिलना बाकी है। हालांकि इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि संसद में भी यह फैसला मंज़ूर कर दिया जाएगा।


2 अतिरिक्त हफ्ते की पेड लीव को भी मिली मंज़ूरी

स्पेन में सरकार ने 2 अतिरिक्त हफ्ते की पेड लीव को भी मंज़ूरी दे दी है। 2 हफ्ते की इस पेड लीव को बच्चे के 8 वर्ष की आयु तक पहुंचने तक लिया जा सकता है।