
Star Wars speeder bike in Poland
क्या आपने कभी सोचा है कि 'स्टार वॉर्स' (Star Wars) की रफ्तार से उड़ती स्पीडर बाइक (Speeder Bike) एक दिन हकीकत बन जाएंगी? अब वो दिन दूर नहीं। पोलैंड (Poland) की स्टार्टअप कंपनी वोलोनॉट (Volonaut) ने एक ऐसी ही बाइक तैयार की है, जो न सिर्फ बिना पंखों के उड़ती है, बल्कि इसकी रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। कंपनी ने इसका नाम एयरबाइक रखा है और दावा किया है कि यह 'सुपरबाइक फॉर द स्काई' है!
वोलोनॉट की एयरबाइक में न हेलीकॉप्टर जैसे ब्लेड हैं, न ही ड्रोन वाले पंखे! यह जेट प्रपल्शन टेक्नोलॉजी से उड़ेगी। यानी कि हवा को इतनी तेज़ी से नीचे की ओर धकेलती है कि बाइक खुद हवा में फ्लोट लगती है। एकदम वैसी ही जैसे 'स्टार वॉर्स' की मशहूर स्पीडर बाइक जो गुरुत्वाकर्षण को धता बताकर पेड़ों के बीच से बिजली की रफ्तार से गुज़रती है।
यह भी पढ़ें- भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पड़ोसी देश में दिखा अमेरिकी विमान, घबरा गए पाकिस्तान-अमेरिका
एयरबाइक को वोलोनॉट के फाउंडर ने कई सालों के प्रयोग और असफलताओं के बाद बनाया। 2023 में इसने पहली बार सफल उड़ान भरी। बाइक में एक खास स्टेबलाइज़ेशन सिस्टम और फ्लाइट कंप्यूटर है जो इसे हवा में संतुलित रखता है। यह आम बाइक से सात गुना हल्की है, क्योंकि इसका पूरा ढांचा कार्बन फाइबर से बना है। कंपनी के मुताबिक, यह 'स्टील्थ मोड' से बाहर आ चुकी है, लेकिन इसकी कीमत या बाज़ार में लॉन्च की तारीख फिलहाल एक सीक्रेट है।
‘स्टार वॉर्स’ के फैन्स को याद होगा, सबसे पहले 'रिटर्न ऑफ द जेडी' (Return Of The Jedi) में स्पीडर बाइक्स जंगलों में बिजली सी दौड़ती दिखाई दी थीं। बाद में होवर बेस्ड ट्रांसपोर्ट किसी न किसी रूप में हर फिल्म में मौजूद रहे। यह काल्पनिक ‘रिपलसरलिफ्ट’ तकनीक से गुरुत्वाकर्षण को पीछे छोड़ हवा में तैरती थीं। अब वही सपना पोलैंड में आकार ले रहा है, बस थोड़ा कम स्पेशल इफेक्ट्स और ज्यादा रियल टेक्नोलॉजी के साथ।
यह भी पढ़ें- भारत के दावे पर लगी मुहर, पाकिस्तान ने मानी आतंकी-सेना गठजोड़ की बात
Published on:
13 May 2025 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
