
Sunita Willaims and Pm Modi
Sunita Williams: भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) की धरती पर वापसी पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उन्हें हिन्दुस्तान आमंत्रित किया (invitation) है। वहीं सुनीता के परिवार (family) ने कहा कि वे "खुश" हैं कि वह नौ महीने बाद अंतरिक्ष (space) से सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आई हैं। उनकी भाभी फल्गुनी पंड्या ने स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान का जिक्र करते हुए कहा, "वह लम्हा गैर यकीनी था, जब सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर इस अंतरिक्ष यान से धरती पर लौटे।" उन्होंने कहा,"हम सही-सही तारीखें नहीं बता सकते, लेकिन यह तय है कि वे जल्द ही भारत आने वाली हैं। मुझे उम्मीद है कि इस साल भारत आएंगी।"
उन्होंने दीपक पंड्या का जिक्र करते हुए कहा कि भारत उनके पिता की पैतृक भूमि है, जो गुजरात के निवासी थे और कहा कि वह देश से "बहुत जुड़ी हुई" हैं। सुश्री पंड्या ने कहा, "वह भारत और भारतीयों से प्यार महसूस करती हैं, और मुझे पता है कि वह वापस आएंगी। यह सिर्फ समय और बनने वाले कार्यक्रम का मामला है।" फल्गुनी पंड्या ने नासा के अंतरिक्ष यात्री के अंतरिक्ष में 286 दिनों के बाद घर लौटने के बारे में बात करते हुए कहा, "हम एक साथ छुट्टी पर जाने की भी योजना बना रहे हैं। परिवार के साथ बहुत समय बिताने वाला है।"
उन्होंने कहा, "वह हम सभी के लिए एक आदर्श हैं। उन्होंने सुनीता विलियम्स को उनके जन्मदिन पर लोकप्रिय भारतीय मिठाई, काजू कतली भेजी थी।" अंतरिक्ष यात्री सुनीता ने 19 सितंबर को अंतरिक्ष में अपना 59वां जन्मदिन मनाया था।
सुश्री पांड्या ने यह भी कहा कि जब उन्होंने सुनीता विलियम्स को बताया कि वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ देखने जा रही हैं, तो उन्होंने उनसे वहां की तस्वीरें मांगी थीं। उन्होंने कहा, "वह बहुत उत्साहित थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उन्हें इसके बारे में सब कुछ बताऊं।" सुनीता विलियम्स के घर लौटने के बाद पांड्या ने "सब कुछ ठीक करने" के लिए भगवान का आभार भी व्यक्त किया।
फल्गुनी पंड्या ने कहा कि चूंकि सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष स्टेशन पर समोसा खाने वाली पहली अंतरिक्ष यात्री थीं, इसलिए वह उनके लिए 'समोसा पार्टी' आयोजित करने के लिए उत्साहित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुनीता विलियम्स को पत्र लिखा है और कहा है कि वह उनसे भारत में मिलने के लिए उत्सुक हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 1 मार्च को लिखा गया पत्र एक्स पर साझा किया, प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके पूर्ववर्ती जो बाइडन से अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान मुलाकात के दौरान सुनीता विलियम्स का हालचाल पूछा था। सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर के 17 घंटे बाद धरती पर वापसी के बाद आईएसएस से उतरने के कुछ घंटों बाद यह पत्र सार्वजनिक किया गया।
मोदी ने याद किया कि इस महीने दिल्ली में नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के साथ एक बैठक में उनकी बातचीत में उनका नाम आया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमने चर्चा की कि हमें आप और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद, मैं अपने आपको पत्र लिखने से रोक नहीं सका।" उन्होंने लिखा, "1.4 अरब भारतीयों को आपकी उपलब्धियों पर हमेशा गर्व रहा है। हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपकी प्रेरणादायी दृढ़ता और दृढ़ता नजर आई है।"
उन्होंने कहा कि उनकी मां बोनी पांड्या उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी। प्रधानमंत्री ने उनके पिता दीपक पांड्या का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे यकीन है कि स्वर्गीय दीपक भाई का आशीर्वाद भी आपके साथ है।" उनका 2020 में निधन हो गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने पत्र में कहा कि सन 2016 में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे हुई मुलाकात बहुत अच्छी तरह याद है।
Updated on:
19 Mar 2025 06:13 pm
Published on:
19 Mar 2025 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
