
Egg prank
सोशल मीडिया पर कई प्रैंक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे लोग देखना पसंद करते हैं। ऐसे में इंटरनेट पर 'एग ब्रेक' नाम का एक चैलेंज काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें कई पेरेंट्स अपने बच्चों के सिर पर अंडा फोड़कर उनके रिएक्शन रिकोर्ड कर रहे थे। स्वीडन की एक महिला ने भी यही चैलेंज अपनी बेटी पर आज़माया, लेकिन यह मज़ाक उन्हें भारी पड़ गया। बच्ची के साथ किए गए इस प्रैंक को नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार माना गया और कोर्ट ने महिला पर 1.7 लाख का जुर्माना ठोका है।
हेलसिंगबोर्ग जिला अदालत ने इसे उत्पीड़न मानते हुए मां को दोषी ठहराया और बेटी को 20,000 स्वीडिश क्रोनर मुआवजा देने का आदेश दिया। यह घटना 2023 की है, जब मां ने बेटी से एपल केक बनाने का वादा कर कैमरा ऑन किया और अचानक कच्चा अंडा उसके सिर पर फोड़ दिया। अंडे की जर्दी चेहरे पर बहती रही और बच्ची अवाक रह गई। वीडियो टिकटॉक पर वायरल हुआ और दर्शकों ने इसे बच्ची के आत्मसम्मान के साथ क्रूर मजाक बताया।
अभियोजक सेसिलिया एंडरसन ने कोर्ट में कहा, बच्ची अपनी मां के साथ केक बनाने को लेकर उत्साहित थी, लेकिन उसे धोखे से अपमानित किया गया। मां ने सफाई दी कि यह एक वायरल ट्रेंड था और उसकी कोई बुरी मंशा नहीं थी, लेकिन अदालत ने इसे सार्वजनिक अपमान माना। इस ट्रेंड में माता-पिता अंडा कटोरे में फोड़ने का बहाना कर अचानक बच्चे के सिर पर अंडा तोड़ देते हैं, जिसे मजाक के तौर पर फिल्माया जाता है।
Updated on:
22 May 2025 09:12 am
Published on:
22 May 2025 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
