9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन से बढ़ते तनाव के बीच ताइवान के राष्ट्रपति का बड़ा बयान, कहा – “एक इंच ज़मीन भी नहीं लेने देंगे”

China-Taiwan Conflict: चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच ताइवान के राष्ट्रपति ने आज एक बड़ा बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Lai Ching-te

Lai Ching-te

चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन ही चीन के फाइटर जेट्स और शिप्स ताइवान के पास देखे जाते हैं। समय-समय पर चीन ताइवान को घेरते हुए सैन्याभ्यास भी करता है। चीन के सैन्याभ्यास से ताइवान की चिंता भी बढ़ती है, लेकिन ताइवान भी चीन के खतरे को देखते हुए अलर्ट है। ताइवान की सेना खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट पर बनी हुई है। इसी बीच आज ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते (Lai Ching-te) ने एक बड़ा बयान दिया है।

"एक इंच ज़मीन भी नहीं लेने देंगे"

चीन कई मौकों पर ताइवान की आज़ादी और स्वतंत्र अस्तित्व को बेबुनियाद बता चुका है। चीन की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि ताइवान की आज़ादी की बात करने वालों का बुरा हाल होगा। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि चीन आने वाले समय में ताइवान पर हमला कर सकता है। लेकिन इस खतरे के बीच ताइवान के राष्ट्रपति राष्ट्रपति लाई चिंग-ते, जो पूरी तरह से चीन के विरोधी हैं, भी डरने वाले नहीं है। लाई चिंग-ते ने इस बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह "चीन को ताइवान की एक इंच ज़मीन भी नहीं लेने देंगे।"


क्या है चीन और ताइवान के बीच विवाद की वजह?

दरअसल चीन और ताइवान 1949 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे। तभी से ताइवान अपना स्वतंत्र अस्तित्व मानता है और खुद को एक स्वतंत्र देश बताता है। दूसरे कई देश भी ताइवान को एक स्वतंत्र देश मानते हैं। वहीं चीन इसका विरोध करता है और ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। दोनों देशों के बीच विवाद की यही वजह है।

यह भी पढ़ें- मैक्सिको में गैंगवॉर, 16 लोगों की हुई मौत