23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की इस एक कंपनी की वैल्यू जितनी भी नहीं है पाकिस्तान की आर्थिक हैसियत

Indian Company's Value Surpasses Economy Of Pakistan: भारत की एक कंपनी की वैल्यू अब इतनी हो गई है कि उसने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को भी पछाड़ दिया है। कौनसी है यह कंपनी? आइए आपको इसके बतातें है।

2 min read
Google source verification
tata_beats_pakistan_.jpg

Tata beats Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) की कमज़ोर आर्थिक स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है। पाकिस्तान काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। दुनिया के कुछ देशों ने पाकिस्तान को कर्ज़ भी दे रखा है जिसके बोझ तले पाकिस्तान बुरी तरह दबा हुआ है। पिछले साल पाकिस्तान पर बैंक डिफॉल्ट का खतरा भी मंडरा रहा था। पर आईएमएफ (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड - IMF) से मदद मिलने की वजह से पाकिस्तान दिवालिया होने से बच गया। लेकिन पाकिस्तान में स्थिति अभी भी सुधरी नहीं है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था काफी गिर गई है। वहीं दूसरी तरफ भारत (India) की अर्थव्यवस्था में लगातार ग्रोथ हो रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनियाभर में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। देश की अर्थव्यवस्था के बढ़ने से कई कंपनियों को भी फायदा हो रहा है। हाल ही में एक भारतीय कंपनी की वैल्यू ने पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था को भी पीछे छोड़ दिया।


इस भारतीय कंपनी की वैल्यू जितनी भी नहीं है पाकिस्तान की आर्थिक औकात

भारत की एक कंपनी की वैल्यू हाल ही में इतनी हो गई है जितनी पूरे पाकिस्तान की आर्थिक औकात भी नहीं है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। हाल ही में एक भारतीय कंपनी ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पछाड़ दिया है। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि किस भारतीय कंपनी ने यह कमाल किया है। आइए जानते हैं इस कमाल को करने वाली कंपनी का नाम।

टाटा का जलवा

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को जिस भारतीय कंपनी ने हाल ही में पीछे छोड़ा है, वो टाटा ग्रुप (Tata Group) है। टाटा ग्रुप देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

टाटा की वैल्यू बनाम पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था

पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था 341 बिलियन डॉलर्स है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 28 लाख करोड़ + रुपये है। वहीं टाटा ग्रुप की वैल्यू 365 बिलियन डॉलर्स है जो भारतीय करेंसी में लगभग 30 लाख करोड़ + रुपये है।


यह भी पढ़ें- इज़रायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 29 हज़ार पार, 73,000 से ज़्यादा घायल