चीन के एक स्कूल में अजीब घटना सामने आई है। एक अध्यापिका ने बच्चों के अनुशासनहीनता से परेशान होकर छह से सात साल के बच्चों को खुद को 100 थप्पड़ मारने की सजा सुना दी।
चीन के एक स्कूल में अजीब घटना सामने आई है। एक अध्यापिका ने बच्चों के अनुशासनहीनता से परेशान होकर छह से सात साल के बच्चों को खुद को 100 थप्पड़ मारने की सजा सुना दी। इतना ही नहीं उसने यह शर्त भी रखी कि इस थप्पड़ की आवाज सुनाई देनी चाहिए।
बच्चे अपनी मैडम का हुक्म टालने की हिम्मत नहीं कर सके। और इस चक्कर में बच्चों के गाल लाल हो गए। मामले का पता चलते ही स्कूल प्रबंधन ने टीचर को बर्खास्त कर दिया।
एक स्थानीय अखबार के अनुसार, अभिभावकों के हवाले से पता चला है कि अध्यापिका गुस्से में थी और उसने पहली कक्षा के 56 बच्चों को खुद को थप्पड़ मारने की सजा सुना दी।
कक्षा के मॉनीटर के अतिरिक्त सभी बच्चों को यह सजा दी गई थी कुछ लोगों का कहना है कि वास्तव में अध्यापिका बच्चों की अनुशासनहीनता से परेशान थी।
स्कूल की प्रधानाचार्य ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, टीचर को उसके पद से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अध्यापिका की नई नियुक्ति थी। उसे अध्यापन का अनुभव नहीं है। उसने अपने किए पर माफी भी मांग ली है।