विदेश

बगैर ड्राइवर खुद-ब-खुद मालिक के घर पहुंची नई कार, देखें वीडियो

टेक्नोलॉजी तेज़ी से विकसित होती जा रही है और इसके साथ ही नई-नई चीज़ें देखने को मिल रही हैं। आजकल कुछ कारें तो बिना ड्राइवर के ही चलने लगी हैं और ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला।

2 min read
Jun 30, 2025
Tesla Model Y (Representational Photo)

आज का दौर टेक्नोलॉजी का दौर है और समय के साथ टेक्नोलॉजी भी तेज़ी से विकसित हो रही है। आए दिन ही नई-नई चीज़ें देखने को मिलती हैं। ऑटोमोबाइल वर्ल्ड में भी नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ कारें आ रही हैं। कुछ कारें तो बिना ड्राइवर के भी चलने लगी हैं और ऐसा ही नज़ारा हाल ही में अमेरिका (United States Of America) में देखने को मिला। एक कार बिना ड्राइवर के ही उस शख्स के घर पहुंच गई जिसने उसे खरीदा था।

टेस्ला की कार ने किया कमाल

दुनिया में पहली बार कार बगैर ड्राइवर फैक्ट्री से बाहर निकली और अपने आप चलती हुई खरीददार के घर पहुंच गई। एलन मस्क (Elon Musk) के जन्मदिन के मौके पर टेस्ला (Tesla) कंपनी ने अपनी फुली ऑटोनॉमस (अपने-आप चलने वाली) कार 'मॉडल वाय' (Model Y) की डिलीवरी की।


कहाँ हुई बिना ड्राइवर के कार की डिलीवरी?

टेस्ला मॉडल वाय इलेक्ट्रिक कार की बिना ड्राइवर के पहली डिलीवरी अमेरिका के टेक्सास शहर में की गई। कार रिमोट ऑपरेटर के बगैर पार्किंग प्लेस, हाईवे और शहर की सडक़ों से होते हुए खरीददार के घर तक पहुंची। टेस्ला के एआई और ऑटोपायलट के प्रमुख अशोक एलुस्वामी के मुताबिक डिलीवरी के दौरान कार की रफ्तार 116 किलोमीटर प्रति घंटा थी।


ट्रैफिक नियमों का किया पालन

टेस्ला मॉडल वाय इलेक्ट्रिक कार भले ही बिना ड्राइवर के खरीददार के घर पहुंची, लेकिन फिर भी ट्रैफिक नियमों का पालन किया। कार सिग्नल पर रुकी और रास्ता साफ होने पर चल पड़ी। टेस्ला ने डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें कार सडक़ पर ट्रैफिक लाइट्स, अन्य वाहनों और पैदल यात्रियों के हिसाब से अपने आप चलती नज़र आ रही है।


आम जनता के लिए कब होगी उपलब्ध?

आम जनता के लिए टेस्ला मॉडल वाय इलेक्ट्रिक कार में पूरी तरह से अपने आप चलने वाली यह सुविधा कब उपलब्ध होगी, कंपनी ने फिलहाल इसकी समय-सीमा नहीं बताई है। हालांकि मस्क ने यह ज़रूर कहा कि जल्द ही इस सुविधा को अमेरिका के अन्य शहरों में पहुंचाया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर