
थाईलैंड ने मुसलमान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सोमवार को एक मुस्लिम फ्रैंडली ऐप लांच किया है, जिससे पर्यटकों को मनपसंद क्षेत्र में होटल, रेस्त्रां तथा धार्मिक स्थल तलाशने में सहायता मिलेगी।
थाईलैंड के पर्यटन प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नया ऐप गूूगल इंक के एंड्रॉयड और एप्पल इंक के आईओएस सिस्टम में मौजूद होगा। बयान में कहा गया है कि नया ऐप पर्यटकों को होटल, शॉपिंग सेंटर्स, प्रार्थना कक्ष तथा हलाल के अलावा इस्लामिक कानून में स्वीकृत किसी भी वस्तु की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
ग्लोबल मुस्लिम ट्रैवल इंडेक्स 2015 के मुताबिक आईओसी देशों में ङ्क्षसगापुर के बाद थाईलैंड एक ऐसा देश है, जहां बड़ी संख्या में मुसलमान पर्यटक जाते हैं। पयर्टन प्रशासन के कार्यवाहक गवर्नर जुथापोन रेन्ग्रोनासा ने कहा कि ऐसा शायद इस वजह से है क्योंकि हमने मुसलमान पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए सेवाओं तथा उत्पादों में काफी विस्तार किया है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल यह ऐप अंग्रेजी और थाई भाषा में है लेकिन शीघ्र इसका अरबी तथा बहासा इंडोनेशिया भाषा में विस्तार किया जाएगा। थाइलैंड में वैसे तो मुख्य रूप से बौद्ध मतावलंबी रहते हैं लेकिन देश के दक्षिण भाग में मुसलमान बहुलता में हैं।
यहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि इस नए ऐप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। थाईलैंड की अर्थव्यवस्था का 10 प्रतिशत हिस्सा पर्यटन से आता है।
Published on:
30 Jun 2015 05:14 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
