
Hindi Day Special
Latest NRI News in Hindi : भारतवंशी ( Indian Origin) रामा तक्षक कहते हैं कि नागरी लिपि भारतीय संस्कृति की आत्मा है। नागरी लिपि हमसे छूट गई है, उसे नहीं छोड़ें और युवाओं को अपनी मातृभाषा नहीं भूलना चाहिए, चाहे वह कोई भी भाषा हो।
रामा तक्षक ने बताया , मेरी पुस्तक 'जब मां कुछ कहती मैं चुप रह सुनता' की कविता शीर्षक 'जब मां कुछ कहती मैं चुप रह सुनता' राजीव गांधी विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश के पाठ्यक्रम में पढ़ाई जा रही है। मुझे अब तक प्रवासी साहित्यकार सम्मान, विश्व रंग सम्मान, अन्तर्राष्ट्रीय भारतीय भाषा सम्मान सहित दर्जनों सम्मान मिल चुके हैं। मैं राजस्थान हिंदी साहित्य अकादमी, उदयपुर राजस्थान, नागरी लिपि परिषद, 19, गांधी स्मारक निधि, राजघाट, नई दिल्ली का सदस्य हूं।
...
यह भी पढ़ें:
Published on:
22 Mar 2024 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
