17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिबंध से पहले ही अमेरिका में TikTok ने खुद को किया ऑफलाइन, 13 करोड़ यूज़र्स प्रभावित 

TikTok: नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद वह जहां तक टिकटॉक को प्रतिबंध से 90 दिनों की राहत देंगे।

2 min read
Google source verification
TikTok offline in US before ban 130 million users affected

TikTok

अमेरिका में TikTok बैन होने के कुछ घंटे पहले ही कंपनी ने अपनी सर्विस को बंद कर दिया है। टिकटॉक ने ये कदम अमेरिका में इस पर प्रतिबंध लगाने वाले नए कानून के लागू होने से कुछ घंटे पहले ही लिया है। अमेरिका के 13 करोड़ यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं। जो लोग इस ऐप (TikTok in USA) का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें एक मैसेज आया है, जिसमें कहा गया है कि “टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनाया गया है, जिसका मतलब है कि अब आप अभी टिकटॉक का उपयोग नहीं कर सकते"। इस मैसेज में लिखा है कि "हम भाग्यशाली हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प (Donald Trump) ने संकेत दिया है कि वे पदभार ग्रहण करने के बाद टिकटॉक को फिर से स्थापित करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे।"

बाइडेन प्रशासन ने नहीं उठाया कोई कदम

बता दें कि ये कदम ऐसे समय उठाया गया है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने चेतावनी दी थी कि अगर निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ये आश्वासन नहीं देता कि टिकटॉक पर प्रतिबंध लागू नहीं किया जाएगा तो ये रविवार को बंद हो जाएगा। इससे पहले नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद वह जहां तक टिकटॉक को प्रतिबंध से 90 दिनों की राहत देंगे।

कोई वीडियो नहीं दिखा रहा टिकटॉक

ऐप के यूजर्स ने बताया कि ऐप को एप्पल और गूगल के US ऐप स्टोर से भी हटा दिया गया था और TikTok.com वीडियो नहीं दिखा रहा था। पिछले साल सांसदों ने चीनी सरकार से इसके संबंधों के बारे में चिंताओं के चलते ऐप पर प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान किया था। टिकटॉक ने बार-बार कहा है कि वे चीन के साथ जानकारी शेयर नहीं करता है। 

गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में पारित कानून के तहत टिकटॉक की चीन स्थित मूल कंपनी बाइटडांस (Bytedance) को प्रतिबंध से बचने के लिए 19 जनवरी तक प्लेटफॉर्म के अमेरिकी वर्ज़न को किसी तटस्थ पक्ष को बेचना था, जो उसने नहीं किया है। इसके बाद टिकटॉक ने इस कानून को चुनौती देते हुए तर्क दिया कि ये देश में उसके 170 मिलियन यूजर्स के लिए सुरक्षा का उल्लंघन करता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऑफलाइन होने से कुछ घंटे पहले, कंटेंट क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को अलविदा कहने के लिए वीडियो पोस्ट कर रहे थे।