20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 दिन बाद समुद्र से निकाला गया टाइटन पनडुब्बी का मलबा, यात्रियों के अवशेष पर सामने आई यह जानकारी

Titanic Submersible: अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक का मलबा दिखाने गया टाइटन पनडुब्बी पिछले सप्ताह में हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में दुनिया के पांच रईसों की मौत हो गई थी। हादसे में इन पांचों की मौत के बाद टाइटन पनडुब्बी की तलाश जारी थी, जो अब पूरी हो गई है।  

2 min read
Google source verification
titanic_submersible.jpg

Titanic Submersible: टाइटन पनडुब्बी का मलबा बरामद हो गया। अमरीकी तटरक्षक बल ने घोषणा की है कि समुद्र तल से बरामद टाइटन पनडुब्बी के मलबे को बरामद कर लिया गया है। इसमें मानव अवशेष भी शामिल हैं। इसकी गहन जांच की जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि विस्फोट की वजह क्या थी। मालूम हो कि अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक का मलबा दिखाने गया ओशनगेट कंपनी पनडुब्बी 18 जून को लापता हो गया था। इस पनडुब्बी पर चार यात्री और एक पायलट सवार थे। पनडुब्बी के लापता होने के बाद रडार और दुनिया के शीर्ष नेवी ऑफिसरों की मदद से इसकी तलाश शुरू हुई थी। चार दिन बाद 23 जून को इसका मलबा समुद्र में बिखरा मिला था। जिसके बाद पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। अब इस पनडुब्बी के मलबे को समुद्र से निकाला गया है।



विस्फोट के कारण की होगी तलाश, ताकि आगे नहीं हो ऐसा हादसा

MBI के अध्यक्ष कैप्टन जेसन न्यूबॉयर के हवाले से कहा गया, "मैं इस महत्वपूर्ण साक्ष्य को हासिल व संरक्षित करने के लिए समन्वित अंतरराष्ट्रीय और अंतरएजेंसी समर्थन के लिए आभारी हूं।" सबूत से विनाशकारी क्षति के कारणों को समझने और यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो। पनडुब्बी के क्षतिग्रस्त हिस्सों को समंदर से लाकर कनाडा के सेंट जॉन में उतारा गया है।


कनाडाई तट रक्षक घाट पर निकाला गया मलबा

इस बीच, टाइटन के मलबे को सतह पर लाने वाले वाहनों की मालिक कंपनी पेलजिक रिसर्च सर्विस ने बताया कि उसने फिलहाल अपतटीय कार्य को "सफलतापूर्वक पूरा" कर लिया है। सेंट जॉन्स में कनाडाई तट रक्षक घाट पर होराइजन आर्कटिक द्वारा उठाए गए मलबे में से एक सफेद पैनल जैसा टुकड़ा और सफेद तिरपाल से लिपटी डोरियों और तारों वाला एक और समान आकार का हिस्सा था। पनडुब्बी के मिले मलबे में लैंडिंग फ्रेम, रियर कवर शामिल हैं।

कई देशों की संयुक्त प्रयास से चला था तलाशी अभियान

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, ओशनगेट एक्सपीडिशन द्वारा संचालित टाइटन सबमर्सिबल और उसके पांच यात्रियों ने 18 जून की सुबह टाइटैनिक के 111 साल पुराने मलबे पर उतरना शुरू किया। लेकिन इस दौरान छोटे जहाज का अपने मूल जहाज से संपर्क टूट गया। उम्मीद के मुताबिक छोटा जहाज सतह पर नहीं आया। इससे बड़े पैमाने पर बहुराष्ट्रीय खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें - टाइटन पनडुब्बी हादसे में जान गंवाने वाले 5 लोगों की कहानी, सभी थे एक से बढ़कर एक रईस


[typography_font:14pt;" >
पनडुब्बी हादसे में गई थी पांच लोगों की जान


मालूम हो कि इन पनडुब्बी हादसे में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल हेनरी, पाकिस्तानी ब्रिटिश अरबपति शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान दाऊद और ओशनगेट कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश की मौत हो गई थी। यूएस कोस्ट गार्ड ने बयान जारी कर बताया कि पनडुब्बी में अंतस्फोट (Implosion) हो गया और उसमें सवार पांचों यात्री मारे गए। अब मलबा मिलने के बाद मारे गए लोगों के अवशेष की तलाश शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें - 2.28 करोड़ खर्च कर टाइटैनिक तक जाते हैं लोग, जानिए वहां जाना इतना खतरनाक क्यों?