
चीन में अलीबाबा के अरबपति जैक मा। (फोटो: वाशिंगटन पोस्ट)
Jack Ma cycling in Hangzhou: अलीबाबा के अरबपति सह-संस्थापक जैक मा (Jack Ma) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनकी सादगी भरी साइकिल सवारी (Jack Ma cycling)। हांग्जो की सड़कों पर उन्हें अकेले, बिना किसी सुरक्षा के हांग्जो की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए (Jack Ma Hangzhou) देखा गया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे एक बार फिर उनके एक अरसे तक सार्वजनिक जीवन से दूर रहने की वजह पर सवाल उठने लगे हैं। एक यूज़र ने 17 जुलाई को X (पहले ट्विटर) पर जैक मा (Jack Ma 2025 News) का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे स्पोर्ट्सवियर पहने साइकिल चलाते नजर आए। लोगों ने इस सादगी पर हैरानी जताई। किसी ने उन्हें "आजाद और खुश" बताया तो किसी ने लिखा, "एक माली जैसा दिखने वाला अरबपति -चीन कितना सुरक्षित है कि उसे बॉडीगार्ड की जरूरत ही नहीं है!"
सन 2020 के बाद से जैक मा लगभग सार्वजनिक जीवन से गायब थे। तब उन्होंने चीन के सरकारी बैंकों की आलोचना की थी, जिससे सरकार नाराज़ हो गई थी और उनके फाइनेंशियल प्रोजेक्ट एंट ग्रुप का आईपीओ रद्द कर दिया गया था। अब, उनका इस तरह सार्वजनिक रूप से दिखाई देना यह इशारा कर सकता है कि वह धीरे-धीरे फिर से लौटने की कोशिश कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूज़र ने बताया कि उन्होंने वेस्ट लेक में जैक मा से अचानक मुलाकात की। जब पूछा गया तो मा ने अपनी पहचान भी बताई। यह सब इतने सामान्य अंदाज में हुआ कि कई लोग हैरान रह गए। कुछ ने चिंता जताई – "रात को अकेले साइकिल चलाना सुरक्षित नहीं है," तो कुछ ने इसे "प्रेरक सादगी" बताया।
जैक मा ने सन 2020 में, एक भाषण के दौरान चीन के वित्तीय सिस्टम पर सवाल उठाए थे। इसके बाद चीन सरकार ने कड़ा कदम उठाया, उनकी कंपनी के प्रोजेक्ट्स पर रोक लगी और वे धीरे-धीरे सार्वजनिक मंचों से दूर हो गए।
उनकी चुप्पी ने दुनिया भर में अटकलों को जन्म दिया – क्या उन्हें नज़रबंद किया गया? क्या वे जबरन चुप थे? लेकिन अब हाल के महीनों में उनकी कुछ झलकियाँ मिली हैं, जिससे लगता है कि वह फिर से सक्रिय हो सकते हैं।
फोर्ब्स के अनुसार, जुलाई 2025 तक जैक मा की कुल संपत्ति 26.5 अरब डॉलर है। उन्होंने 2019 में अलीबाबा के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन आज भी वे कंपनी के बड़े शेयरधारकों में शामिल हैं।
जैक मा की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। एक समय था जब उन्हें KFC में भी नौकरी नहीं मिली थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वे हांग्जो में विदेशी टूरिस्टों को मुफ्त टूर करवा कर अंग्रेज़ी सीखते थे।
उन्होंने सन 1999 में बिना फंडिंग व बिना टेक्निकल जानकारी के अपने अपार्टमेंट में दोस्तों के साथ मिल कर अलीबाबा की शुरुआत की, लेकिन उनका विजन साफ था – ग्राहक सबसे पहले।
जैक मा के नेतृत्व में अलीबाबा सिर्फ एक कंपनी नहीं, बल्कि चीन के ई-कॉमर्स और डिजिटल इकोनॉमी की रीढ़ बन गई। 2022 में इसका बाजार मूल्य 500 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो गया।
बहरहाल जैक मा का साइकिल चलाते हुए दिखना केवल एक वीडियो नहीं, यह संकेत हो सकता है कि वे एक बार फिर चीन के बिजनेस और पब्लिक लाइफ में धीरे-धीरे लौट रहे हैं। उनकी सादगी और शांत स्वभाव लोगों के लिए आज भी प्रेरणा है।
Published on:
21 Jul 2025 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
