
Road accident in Tunisia
रोड एक्सीडेंट्स के मामले दुनियाभर में अक्सर ही सामने आते हैं। आए दिन ही कहीं न कहीं ऐसे मामले देखने को मिलते हैं और इन रोड एक्सीडेंट्स की वजह से हर साल कई लोग मारे जाते हैं। ट्यूनीशिया (Tunisia) में मंगलवार को इसी तरह का एक हादसा हुआ है। ट्यूनीशिया के कैरौआन प्रांत में चेबिका और कैरौआन शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर मंगलवार को एक ट्रक की टैक्सी सर्विस में लगी एक कार से भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर से कार को काफी नुकसान पहुंचा है।
6 लोगों की मौत
ट्यूनीशिया के कैरौआन प्रांत में चेबिका और कैरौआन शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर ट्रक और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है।
3 लोग घायल
इस हादसे में 3 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
मामले की जांच शुरू
ट्यूनीशिया में हुए इस एक्सीडेंट के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार जिस सड़क पर दुर्घटना हुई, उसमें काफी गड्ढे हैं। ऐसे में उस सड़क को क्षेत्र की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक माना जाता है, जिसके कारण पहले भी कई रोड एक्सीडेंट्स हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में हिंदुओं के लिए खुशखबरी, मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ रुपये का बजट पास
Updated on:
23 Oct 2024 11:25 am
Published on:
23 Oct 2024 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
