
क्या एलन मस्क के ट्विटर पर फिर से आएंगे ट्रंप और कंगना?
पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क द्वारा टि्वटर के खरीदने पर टिप्पणी की है। ट्रंप ने लिखा है कि अब टि्वटर सही हाथों में पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले साल यूएस कैपिटल रॉयट्स के बाद ट्रंप ने कई भड़काने वाले ट्वीट्स किए थे। इसके बाद ट्रंप को Twitter पर बैन कर दिया गया था। ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर दी है।
अकाउंट को बहाल करने पर यूँ होगा फैसला !
साथ इन सारे मसलों पर, कि किसका एकाउंट बहाल होगा और किसका नहीं, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि प्लेटफॉर्म पर जरुरी मॉडरेशन निर्णय लेने के लिए ट्विटर की अपनी कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल होगी। नए ट्विटर मालिक ने कहा कि काउंसिल के बुलाने से पहले कोई बड़ा कंटेट डिसिजन या अकाउंट की बहाली नहीं होगी। मस्क ने कहा, ट्विटर व्यापक रूप से डिवर्स व्यूप्वाइंट्स के साथ एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल का गठन करेगा।
उन्होंने कहा, हमने अभी तक ट्विटर के कंटेट मॉडरेशन पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया है। मस्क ने ट्विटर को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मंच बनाने का लक्ष्य रखते हुए कहा कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंच पर वापस आने देने पर विचार करेंगे। हालाँकि, अब ऐसा प्रतीत होता है कि कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बैन किए गए अकाउंट को बहाल करने पर फैसला लेगी।
फेसबुक में है इस तरह का बोर्ड
मेटा का एक समान ओवरसाइट बोर्ड है जो फेसबुक के प्लेटफॉर्म और मॉडरेशन निर्णयों की निगरानी करता है। इसी तरह का एक बोर्ड अब ट्विटर में भी गठित किया जाएगा।
मस्क ने भी दिए हैं संकेत
ट्रंप ने लिखा कि मैं बहुत खुश हूं कि टि्वटर अब सही हाथों में हैं। अब यह उन्होंने कहा कि अच्छा है कि अब इस पर पागलों और सनकियों का अधिकार नहीं होगा, जो वास्तव में हमारे देश से नफरत करते हैं। बता दें कि मस्क के टि्वटर मालिक बनने के बाद इस बात की कयासबाजियां तेज हो गई हैं कि पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति जल्द ही इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापसी कर सकते हैं। वहीं, मस्क ने भी संकेत दिए हैं कि वह ट्रंप का अकाउंट बहाल करेंगे पर ये काम कंटेंट मॉडरेश समिति करेगी, लेकिन इसको लेकर ट्रंप की तरफ से अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है।
पर क्या ट्रंप लौटेंगे वापस
अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्व में कह चुके हैं कि उनका ख्याल है कि ‘ट्रुथ सोशल ’ प्लेटफॉर्म बेहतर है और बढ़िया काम करता है। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खुद ट्रंप का है और उन्होंने लिखा था कि वह इससे प्यार करते हैं। ट्रंप ने उस वक्त यह भी कहा था कि वह टि्वटर पर वापस नहीं लौटेंगे। गौरतलब है कि टेस्ला प्रमुख ने महीनों की कानूनी लड़ाई के बाद बीते शुक्रवार को टि्वटर पर मालिकाना हक हासिल कर लिया। मस्क के मालिक बनते हैं टि्वटर के कई प्रमुख अधिकारियों को हटा दिया गया है, जिसमें इसके सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल हैं।
कंगना भी हैं खुश
अभिनेत्री कंगना रनौत टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को ट्विटर की कमान संभालते देख खुश हैं। वह अपने निलंबित ट्विटर अकाउंट तक पहुंच हासिल करने की भी उम्मीद कर रही हैं। शुक्रवार को, कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्रशंसक की पोस्ट को फिर से साझा किया है जिसमें एलन मस्क से अभिनेत्री के खाते को बहाल करने के लिए कहा गया है।
कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में किया ये दावा
कंगना ने एक और स्क्रीनशॉट भी इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसका शीर्षक है, 'एलोन मस्क ने ट्विटर लेते ही पराग अग्रवाल, अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल किया बाहर: रिपोर्ट'। बता दें, मई 2021 में, कंगना के ट्विटर अकाउंट को 'ट्विटर नियमों के बार-बार उल्लंघन के लिए स्थायी रूप से निलंबित' कर दिया गया था। यह निलंबन तब आया जब अभिनेत्री ने एक पोस्ट में कहा था कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की जीत से हिंसा हुई थी।
वहीं अभिनेत्री ने इंस्टापोस्ट में पराग को निकाले जाने की पूर्व भविष्यवाणी करने का भी दावा किया है!
Published on:
29 Oct 2022 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
