20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुर्की में खतरनाक बस एक्सीडेंट, 12 लोगों की मौत और 19 घायल

Turkey Bus Accident: तुर्की में आज एक खतरनाक बस एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Aug 21, 2023

turkey_bus_accident.jpg

Turkey Bus Accident

रोड एक्सीडेंट के कई मामले दुनियाभर में आए दिन ही देखने को मिलते हैं। रोड सेफ्टी की अहमियत दुनियाभर में है, पर अक्सर ही इसमें चूक हो जाती है। इससे दुनियाभर में अलग-अलग जगह रोड एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं। इसी तरह का एक मामला आज, सोमवार, 21 जुलाई को तुर्की (Turkey) में देखने को मिला। यात्रियों से भरी एक बस का अचानक से बैलेंस बिगड़ गया और वो सड़क किनारे के गड्ढे में जा गिरी। यह हादसा सेंट्रल तुर्की के शहर योज़गात (Yozgat) में हुआ।


12 लोगों की मौत, 19 घायल

सेंट्रल तुर्की के योज़गात शहर में आज हुए बस एक्सीडेंट में 12 लोगों की मौत हो गई। इस बस एक्सीडेंट में 11 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति की मौत अस्पताल में हो गई। वहीं 19 लोग इस हादसे में घायल हो गए, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।


ड्राइवर की लापरवाही की आशंका

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की वजह पता लगाने पर भी काम किया जा रहा है। हालांकि इस एक्सीडेंट के पीछे ड्राइवर की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार की मौत, घर से बरामद हुए सभी के शव