
Turkey Bus Accident
रोड एक्सीडेंट के कई मामले दुनियाभर में आए दिन ही देखने को मिलते हैं। रोड सेफ्टी की अहमियत दुनियाभर में है, पर अक्सर ही इसमें चूक हो जाती है। इससे दुनियाभर में अलग-अलग जगह रोड एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं। इसी तरह का एक मामला आज, सोमवार, 21 जुलाई को तुर्की (Turkey) में देखने को मिला। यात्रियों से भरी एक बस का अचानक से बैलेंस बिगड़ गया और वो सड़क किनारे के गड्ढे में जा गिरी। यह हादसा सेंट्रल तुर्की के शहर योज़गात (Yozgat) में हुआ।
12 लोगों की मौत, 19 घायल
सेंट्रल तुर्की के योज़गात शहर में आज हुए बस एक्सीडेंट में 12 लोगों की मौत हो गई। इस बस एक्सीडेंट में 11 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति की मौत अस्पताल में हो गई। वहीं 19 लोग इस हादसे में घायल हो गए, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ड्राइवर की लापरवाही की आशंका
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की वजह पता लगाने पर भी काम किया जा रहा है। हालांकि इस एक्सीडेंट के पीछे ड्राइवर की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार की मौत, घर से बरामद हुए सभी के शव
Published on:
21 Aug 2023 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
