12 लोगों की मौत, 19 घायल
सेंट्रल तुर्की के योज़गात शहर में आज हुए बस एक्सीडेंट में 12 लोगों की मौत हो गई। इस बस एक्सीडेंट में 11 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति की मौत अस्पताल में हो गई। वहीं 19 लोग इस हादसे में घायल हो गए, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ड्राइवर की लापरवाही की आशंका
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की वजह पता लगाने पर भी काम किया जा रहा है। हालांकि इस एक्सीडेंट के पीछे ड्राइवर की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।