घरों में सो रहे थे लोग, 14 साल पुराना है प्लेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ होम्स गांव में जिस वक्त हादसा हुआ, लोग अपने घरों में सो रहे थे। अचानक हादसे की वजह से लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक़ जो प्लेन क्रैश हुआ है वह करीब 14 साल पुराना है। कहा जा रहा है कि एक इमारत में सो रहा पूरा परिवार मारा गया है। कई लोगों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है। मौके पर मलबा हटाने का काम जारी है। हादसे के बाद किर्गिस्तान के प्रेसिडेंट ने चीन दौरा कैंसल कर दिया है। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है। उधर, किर्गिस्तान के इंटरनेशनल मानस एयरपोर्ट को इस हादसे की वजह से अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया है।
2008 में भी हुआ था हादसा, मरे थे 68 लोग
इससे पहले 2008 में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। तब मानस एयरपोर्ट से एक प्लेन टेक ऑफ करने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया था। इसमें 68 लोग मारे गए थे।